Skip to content

न्यूड फोटोशूट पर हंगामा है क्यों बरपा रणवीर सिंह के

 न्यूड फोटोशूट पर हंगामा है क्यों बरपा रणवीर सिंह के कोई पहली बार तो नहीं है जब बॉलीवुड bare to dare हुआ हो

 न्यूड फोटोशूट पर हंगामा है क्यों बरपा रणवीर सिंह के कोई पहली बार तो नहीं है जब बॉलीवुड bare to dare हुआ हो| पहले भी होता आया है जब एक्टर्स ने न्यूड फोटो फोटोशूट कराएं है|

जैसे ही इंटरनेट पर रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट सामने आया हलचल सी मच गई इंटरनेट पर| किसी हॉट केक की तरह रणवीर का फोटो शूट चलने लगा साथ ही इसके आलोचनाओं का दौर भी शुरू हो गया, रणवीर सिंह को लेकर कई जगह शिकायतें दर्ज हुई |तो एक जगह एफ आई आर दर्ज हो गई रणवीर सिंह पर और पूछताछ के लिए उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है|

सवाल उठने लगा कि रणवीर पर ही क्यों उंगली उठने लगी शायद लोगों को पता नहीं कि पहले भी कई लोग न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं और उन पर भी अश्लीलता के इल्जाम लग चुके हैं|

 

फिल्म पीके का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च हुआ जिसमें आमिर खान भी न्यूड नजर आए थे उस वक्त तो कोई ऐसा हंगामा नहीं खड़ा हुआ जो आज रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर खड़ा हुआ है

1995 में  मिलिंद सोमन और मधु सपरे पर भी केस दर्ज हुआ था जब उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था एक एडवर्टाइजमेंट के लिए जिसके बाद काफी हंगामा मचा था |फायदा एडवर्टाइजमेंट को भी हुआ था, मैगजीन को भी हुआ था, मिलन समान और मधु सपरे को भी हुआ था क्योंकि रातों-रात इन्हें पब्लिसिटी मिली थी| जो केस दर्ज हुआ था वह 14 साल चला और उसके बाद वह केस खत्म हो गया|

2020 में एक बार फिर मिलिंद सोमन पर न्यूडिटी फैलाने का केस चला जब उन्होंने गोवा के बीच पर न्यूड होकर दौड़ लगाई थी |यह केस भी चल रहा है|

शिल्पा शेट्टी भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है

सिर्फ कपड़े उतार कर न्यूड होना ही obscenity में नहीं आता बल्कि किसी को कुछ गलत करने पर ना रोकना भी जी का जंजाल बन जाता है| जैसा कि शिल्पा शेट्टी के साथ हुआ जब 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर ने शिल्पा शेट्टी को पब्लिकली किस और हग किया था जिस पर शिल्पा शेट्टी ने कोई रिएक्ट नहीं किया था उसके वजह से शिल्पा शेट्टी पर भी obscenity फैलाने का केस दर्ज हुआ| जिसके लिए शिल्पा अब कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं की उस case को  बंद किया जाए |

फिल्मों के सीन पर क्यों नहीं लगाम लगती है

बहुत से लोगों का मानना है कि न्यूडिटी की बात पर फिल्मों में दिखाए जा रहे अश्लील सींस पर लगाम क्यों नहीं लगती |वहां पर ए सर्टिफिकेट देकर उन्हें क्यों आजादी दे दी जाती है| कितनी ही फिल्में ऐसी हैं जिसमें  एक्टर और एक्ट्रेस को न्यूड दिखाया गया है सिर्फ यह बताते हुए कि सीन की डिमांड है और उन्हें पूरी छूट मिल जाती है|

जॉन अब्राहम ने फिल्म फिल्म न्यूयॉर्क में. न्यूड सीन दिया था नील नितिन मुकेश ने फिल्म जेल में न्यूड सीन दिया था और एक्ट्रेसेस ने तो न जाने कितनी फिल्मों में न्यूड सीन किए हैं लेकिन उन्हें सिर्फ सीन डिमांड कहकर इजाजत मिल गई|