Skip to content

Kabir Duhan Singh को फिल्म रुस्तम क्यों छोड़नी पड़ी

Kabir Duhan Singh को फिल्म रुस्तम क्यों छोड़नी पड़ी थी इसके पीछे की वजह जानकर आपको होगी हैरानी

Kabir Duhan Singh को फिल्म रुस्तम क्यों छोड़नी पड़ी थी इसके पीछे की वजह जानकर आपको होगी हैरानी/अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रुस्तम बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी/ लोगों ने काफी पसंद किया था इस फिल्म को/ इस फिल्म में अक्षय और इलियाना के अलावा एक और किरदार था अर्जन बाजवा का जिसके साथ इलियाना डिक्रूज का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाए गया था/

अर्जन बाजवा के किरदार के लिए पहले Kabir Duhan Singh को लिया गया था /इस किरदार की पहली चॉइस कबीर दुहान सिंह थे अर्जन बाजवा नहीं/ कबीर ने टेस्ट पास कर दिया था लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि कबीर को बाद में मना कर दिया गया उस रोल के लिए जिसमें बाद में अर्जन बाजवा को लिया गया/

फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार के अपोजिट जो थोड़ा नेगेटिव शेड था वह अर्जन बाजवा का था /इस रोल के लिए कबीर दुहान सिंह को कंसीडर किया गया था लेकिन सूत्रों के मुताबिक जब कबीर कि शो रील प्रोड्यूसर और अक्षय को दिखाई गई ऐसा लगा कि की कबीर की पर्सनालिटी अक्षय कुमार को ओवरशैडो कर देगी क्योंकि कबीर कबीर दुहान सिंह हरियाणा को बिलॉन्ग करते हैं इसी वजह से उनकी हाइट 6 फुट से ऊपर है और उनका डीलडोल भी काफी भारी-भरकम है/ उस लिहाज से यह पाया गया कि अगर यह अक्षय के सामने खड़े होंगे तो कहीं ना कहीं अक्षय कुमार को ओवरशैडो कर देंगे जो कि यकीनन अक्षय को पसंद नहीं आता /इस चक्कर में कबीर दुहान सिंह के हाथ से रुस्तम फिल्म निकल गई थी/

फिल्म बाप में नजर आएंगे

कबीर दुहान सिंह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेगेटिव किरदारों के लिए बेहद मशहूर हैं उन्हें मोस्ट वांटेड विलन भी कहा जाता है साउथ इंडस्ट्री में/ माना यह जाता है कि कबीर दुहान सिंह के आने से साउथ फिल्म इंडस्ट्री जो लोग नेगेटिव किरदार करते आ रहे हैं उनके लिए अब कबीर के सामने रोल पाना बहुत मुश्किल काम हो गया है/

हिंदी फिल्मों में अब धीरे-धीरे कबीर दुहान सिंह की एंट्री हो रही है जल्द ही उनकी फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी रिलीज होगी और वह अहमद खान की फिल्म बाप में मेन विलेन के तौर पर नजर आएंगे जबकि उनके सामने होंगे सनी देओल मिथुन चक्रवर्ती संजय दत्त जैसे कलाकार/ कबीर को अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं की यह फिल्म उनके लिए बॉलीवुड में नई राह खोलेगी/