नवाज ने क्यों छुपाई दोस्ती अपने दोस्तों से कहा मत बताना किसी को
नवाज ने क्यों छुपाई दोस्ती अपने दोस्तों से कहा मत बताना किसी को यहां पर कि हम लोग पहले साथ में काम करते थे और हम लोगों की दोस्ती है/
अक्सर ऐसा सुनने मिलता है जब कोई कामयाब हो जाता है तो वह अपने स्ट्रगल के दिनों के दोस्तों को भूल जाता है और अगर वह सामने पढ़ भी जाए तो उनसे नज़रे चुरा लेता है/ ऐसा ही कुछ हुआ था नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी जब उनके स्ट्रगल दिनों के दोस्त उनसे मिले तो उनको देखकर पहले तो नवाज थोड़ा घबराए और फिर उनसे कह दिया कि यह मत कहना यहां पर किसी से की हम लोग एक दूसरे को जानते हैं और हम लोगों की दोस्ती थी/ साथ में छोटे-छोटे रोल किया करते थे/
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म की थी मिस लवली और इसी फिल्म के सेट पर उनके पुराने दोस्त मिल गए जो कि जूनियर आर्टिस्ट थे और यह वह दोस्त है जब नवाज भी जो जूनियर आर्टिस्ट हुआ करते थे और इन्हीं लोगों के साथ साइड में कहीं नजर आ जाते थे /
अचानक से वहीं जूनियर टेस्ट मिस लवली के सेट पर पहुंचे थे /जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर लेकिन वहां पर जब नवाज ने उनको देखा तो पहचान गए और वह भी नवाज को देखकर पहचान गए उन्होंने पूछा तुम यहां क्या कर रहे हो /तब नवाज ने उनसे कहा की वह इस फिल्म में मेन लीड में है और यह भी ताकीद कर दी कि किसी को यहां पर मत बताना कि हम लोग साथ में पहले काम करते थे/
यह किस्सा नवाज ने खुद सुनाया
कोई और होता तो शायद यह बात अपने मुंह से ना कहता लेकिन नवाज ने खुद ही यह किस्सा सुनाया और हस पड़े यह बात कह कर कि उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि दोस्ती छुपा लो/
जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर बहुत सारी बदतमीजया झेलनी पड़ती हैं ऐसे ही एक और किस्सा नवाज ने बताया कि जब वह जूनियर आर्टिस्ते थे और एक सेट पर शूटिंग के लिए मौजूद थे/ उनके साथ 8/10 जूनियरआर्टिस्ट और थे जूनियर आर्टिस्ट को भी मेकअप लगाया जाता है और ऐसे में शार्ट से पहले मेकअप आर्टिस्ट आया और उसमें नवाज के साथ-साथ दूसरे जूनियर आर्टिस्ट को एक लाइन में खड़ा किया और उसने अपनी हथेली पर पाउडर रखा और सब के मुंह पर उड़ता हुआ चला गया और कह दिया जाओ तुम लोगों का मेकअप हो गया/
आज की तारीख में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं लेकिन वह हवा में नहीं उड़ते बल्कि अपने पुराने स्ट्रगल के दिनों आज भी बिना किसी झिझक के सबको सुनाते हैं और यही एक महान कलाकार की महानता होती है कि वह जितना बड़ा भी आर्टिस बन जाए लेकिन अपने पुराने दिनों को कभी नहीं भूलता/