पल्लवी जोशी नमाज क्यों नहीं पड़ती जब एक बच्ची ने पूछा उनसे शूटिंग के दौरान.
पल्लवी जोशी नमाज क्यों नहीं पड़ती जब यह सवाल उनसे एक बच्ची ने कश्मीर में फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान पूछा तो पल्लवी जोशी उस मासूम बच्ची का चेहरा देखती रह गई.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी और और वहां पर कुछ मासूम कश्मीरी बच्चे भी बैठे हुए थे शूटिंग के अंदर, तभी अचानक से जोहर(zohar) की अजान शुरू हो गई और वहां मौजूद एक बच्ची ने पल्लवी जोशी से कहां कि वह नमाज पढ़ने जा रही है.
उसने मासूमियत के साथ पल्लवी जोशी से भी पूछा कि क्या आप नमाज नहीं पढ़ेंगी. उस मासूम बच्ची जिसकी उम्र करीब सात- आठ साल बता रही थी, उससे पल्लवी जोशी ने कहा की वह मुसलमान नहीं है इसलिए वह नमाज नहीं पड़ती.
इस पर उस मासूम बच्ची ने कहा लेकिन नमाज तो हर कोई पड़ता है. उसके इस जवाब पर पल्लवी जोशी को यह समझ आया कि इन बच्चों को दुनिया के बारे में कुछ नहीं पता इनको सिर्फ अपने इस्लाम के बारे में ही पता है. उनको यह समझ आया कि यहां पर बच्चों को दूसरे धर्म के बारे में कुछ नहीं पता. पल्लवी जोशी को उस मासूम बच्ची की यह बात बहुत छू गई, कि कश्मीर मैं लोग किस तरह से दुनिया की दूसरी चीजों से दूर हैं.
द कश्मीर फाइल्स बहस का मुद्दा बन चुकी है.
द कश्मीर फाइनेंस बहस का मुद्दा बन चुकी है. विवेक अग्निहोत्री की बनाई हुई यह फिल्म जिसे पूरे हिंदुस्तान में हर कोई देख रहा है और अपने अपने रिएक्शन दे रहा है.
दो हिस्सों में राय बटी हुई नजर आ रही है. एक समुदाय कह रहा है जो कुछ कश्मीर में, कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उसको दिखाना सही था. तो दूसरा समुदाय कह रहा है की एक फिल्म ऐसी भी बननी चाहिए जिसमें मुस्लिमों के साथ हुए अत्याचार को दिखाया जाए.
मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में कार्यरत आईएएस( IAS)ऑफिसर नियाज खान ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है, एक ऐसी फिल्म भी बननी चाहिए जिसमें मुसलमानों के साथ जो अत्याचार हुए हैं उनको भी दिखाना चाहिए, नियाज खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुसलमान कोई कीड़े मकोड़े नहीं है बल्कि इस देश के इज्जतदार नागरिक हैं, वह खुद फिल्म बनाना चाहते हैं जिसमें वह दिखाना चाहते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जो बर्बरता मुसलमानों के साथ हुई है उसको भी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं फिल्म के जरिए.
नियाज खान एक आईएएस ऑफिसर है और वह कई बुक्स लिख चुके हैं और हमेशा ही अपनी बेबाक राय दुनिया के सामने रखने के लिए जाने जाते हैं.