Skip to content

पठान का विरोध क्यों

 पठान का विरोध क्यों हो रहा है सोशल मीडिया पर

 पठान का विरोध क्यों हो रहा है सोशल मीडिया पर बड़ा सवाल है अभी तो फिल्म कंप्लीट भी नहीं हुई उससे पहले ही फिल्म के बॉयकॉट का ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है|

फिल्म पठान जिसमें शाहरुख खान जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अहम किरदार निभाते नजर आएंगे |पठान में सलमान खान का भी स्पेशल अपीयरेंस है जिसके बारे में बहुत ज्यादा रिवील नहीं किया गया है| इस फिल्म की शूटिंग ऑलमोस्ट पूरी होने की कगार पर है और 2023 में इस को रिलीज किया जाएगा लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर बायकाट करने का ट्रेंड चल रहा है जिसकी वजह किसी को समझ नहीं आ रही|

कुछ लोगों को मुंबई के पिक्चर हॉल से निकलते देखा गया और जब उनसे पूछा गया की शाहरुख की फिल्म पठान का सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की बात चल रही है उस पर उनका का क्या कहना है| पिक्चर देख कर निकल रही ऑडियंस में से ज्यादातर लोगों ने कैमरे पर शाहरुख की फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही|

लोगों के जबान से शाहरुख के लिए नफरत और गुस्सा छलक रहा था |एक दर्शक ने तो अपनी नफरत की वजह बता दी कि शाहरुख खान दूसरी कम्युनिटी को बिलॉन्ग करते हैं जिसकी वजह से वह नफरत करते हैं और उनकी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं|

सलमान और आमिर पर भी गुस्सा निकाला दर्शकों ने

नफरत और गुस्सा सिर्फ शाहरुख के लिए नहीं बल्कि आमिर और सलमान के लिए भी नजर आया दर्शकों में| सिर्फ पठान की बात नहीं कही बल्कि सलमान खान और आमिर खान को भी निशाने पर लिया दर्शकों ने जो कोई दूसरी फिल्म देख कर निकले थे और उनसे एक रिपोर्टर ने सिर्फ शाहरुख खान को बायकाट करने की बात के बारे में जिक्र किया था लेकिन उन दर्शकों ने आमिर खान और सलमान खान को भी नहीं छोड़ा उनकी फिल्मों को भी ना देखने की अपील की कैमरे पर|

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगस्त में रिलीज है और आमिर खान भी सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल चुका है सोशल मीडिया पर लेकिन फिल्म को किस लिए बॉयकॉट किया जाए यह समझना मुश्किल है क्योंकि फिल्म के बारे में कोई जानता नहीं है| उसमें क्या दिखाया गया है इसके बारे में भी कोई नहीं जानता सिर्फ शाहरुख और आमिर का नाम सुनकर बॉयकॉट का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चले यह एक गंभीर विषय मानते हैं फिल्मी जानकार|