Skip to content

शाहरुख को लंबी हीरोइन क्यों पसंद है

शाहरुख को लंबी हीरोइन क्यों पसंद है आखिर क्या वजह है

शाहरुख को लंबी हीरोइन क्यों पसंद है आखिर क्या वजह है जो शाहरुख चाहते हैं कि उनकी हीरोइन लंबी हो और वह दूसरी हीरोइंस को भी सलाह देते हैं एक्सरसाइज करके लंबी हो जाएं/

आमतौर पर एक्टर ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करते हैं जो उनके कद के बराबर हो या उनसे कद में छोटी हो लेकिन शाहरुख खान के साथ उल्टा है वह अपने साथ बड़े कद की एक्ट्रेस के साथ काम करने में ज्यादा रुचि रखते हैं/

शाहरुख खान ने इसके पीछे जो वजह बताइए उसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे  कि आखिर शाहरुख खान क्यों ऊंचे कद की एक्ट्रेस पसंद करते हैं/

अक्सर देखा गया है कि शाहरुख खान की एक्ट्रेस शाहरुख से लंबी होती है/ जिसमें सुष्मिता सेन और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है/ इसके अलावा अनुष्का शर्मा कैटरीना कैफ की हाइट भी शाहरुख से निकलती हुई है/

शाहरुख लंबी हाइट हाइट की एक्ट्रेस के फायदे बताते हैं

दीपिका पादुकोण और सुष्मिता सेन दोनों की हाइट काफी अच्छी है और दोनों ने हीं शाहरुख के साथ काम किया है/ मैं हूं ना में सुष्मिता सेन थी शाहरुख के अपोजिट और ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत की थी शाहरुख खान के साथ/

उसके बाद दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्में की हैं जिनमें चेन्नई एक्सप्रेस पठान काफी बड़ी हिट फिल्में हैं और शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान में भी दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीरियंस है/

हाइट में बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम करने में शाहरुख खान को इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि वह एक्ट्रेस शाहरुख से हमेशा सर झुका कर बात करती हैं और शाहरुख खान हमेशा उनसे सर उठा कर बात करते हैं/ शाहरुख बताते हैं कि अब तो उनकी आदत पड़ गई है अपनी एक्ट्रेसेस से सर उठा कर बात करने की क्योंकि उनकी ज्यादातर एक्ट्रेस उनसे हाइट में ज्यादा होती हैं/

प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी को शाहरुख खान ने एक बार एडवाइस की थी कि वह भी एक्सरसाइज करके अपनी हाइट बढ़ाने की कोशिश करें क्योंकि अब उनकी आदत पड़ गई है अपने कद से बड़ी कद की एक्ट्रेस के साथ काम करने की/

शाहरुख खान का तर्क काफी निराला है अपने से ज्यादा हाइट की एक्टर्स के साथ काम करने का /इसको सुनकर हंसी भी आती है और कहीं पर शाहरुख खान का जस्टिफिकेशन भी तो गुदगुदाता है/