अमिताभ बच्चन के घर की बातें क्यों नहीं आती सामने इसके पीछे हैं खास वजह
अमिताभ बच्चन के घर की बातें क्यों नहीं आती सामने इसके पीछे हैं खास वजह जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे और वही टेक्निक आप भी अपनाएंगे जिससे आपके घर की बातें भी दुनिया के सामने ना पहुंचे|
बॉलीवुड मैं शायद ही कोई ऐसा है एक्टर या उसका परिवार हो जिसके बारे में दुनिया को उसके अंदरूनी बातें ना पता चलती हो |पपराजी हर किसी के घर की बातें दुनिया को बता देते हैं कि किसके घर में क्या चल रहा है| कौन कब कहां आ रहा है कहां जा रहा है बड़ी आसानी से दुनिया को सब पता चल जाता है एक्टर्स की दुनिया के बारे में|
लेकिन वहीं पर बॉलीवुड का एक परिवार ऐसा भी है जिसके बारे में दुनिया जानना तो चाहती है कि उसके घर में क्या चल रहा है लेकिन किसी को पता नहीं चल पाता क्योंकि वह परिवार हमेशा ही कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखता है जो देखने में सुनने में बड़ी साधारण से होती है लेकिन उन्हीं बातों की वजह से घरों की सीक्रेट्स बाहर लिक होती हैं|
वह परिवार कोई और नहीं बल्कि बच्चन परिवार है जिसके बारे में जल्दी दुनिया वालों को पता नहीं चल पाता जबकि उस परिवार में 4 बड़े स्टार रहते हैं अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन इतने स्टार एक साथ एक ही घर में रहते हैं लेकिन उनके बारे में किसी को भी पता नहीं चलता कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है|
पूरा बच्चन परिवार एक ही बात को फॉलो करता है अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए
जो बात आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से बच्चन परिवार के घर की सीक्रेट कभी बाहर नहीं आती अगर वह बात आप भी अपनी जिंदगी में अपनाएंगे तो आप ही घर की भी कोई सीक्रेट बाहर नहीं जा सकती|
दरअसल बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य जब अपनी कार में ट्रैवल करता है उस वक्त वह लोग किसी से कोई बात नहीं करते|
भले ही सब लोग साथ में चल रहे हो लेकिन उस वक्त भी कोई आपस में पर्सनल बातें नहीं करता और सब कोशिश करते हैं कि कार के अंदर वह चुप रहे| भले ही मुंबई में रास्ता कितना भी लंबा उन्हें तय करना हो लेकिन उन सब की कोशिश रहती है कि रास्ते में ड्राइवर के सामने और सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने कोई भी बात ना करें|
बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने कोई भी पर्सनल बातें नहीं करते |यही बड़ी वजह है कि उनके घर की कोई भी सीक्रेट दुनिया के सामने नहीं आती|
आमतौर पर देखा गया है कि कार में बैठते हैं लोग अपने पर्सनल बातें करना शुरू कर देते हैं
यही वजह है कि सारी बातें ड्राइवर या सिक्योरिटी गार्ड के जरिए लीक होती हैं लेकिन इन्हीं बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं बच्चन परिवार के सदस्य|
पपराजी को पता होता है कि एक्टर किस वक्त एयरपोर्ट पर या किसी शॉप पर आने वाले हैं उसकी खास वजह होती है कि ज्यादातर उन्हें खबरें एक्टर्स के ड्राइवर या फिर उनके सिक्योरिटी गार्ड से पता चलती है|
लेकिन वहीं पर आप देखिए तो बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य को जल्दी एयरपोर्ट पर या किसी भी शॉप पर जाते हुए ट्रेस नहीं किया जाता क्योंकि वह लोग ड्राइवर या सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना कोई भी प्लान पहले से नहीं बताते जब वह गाड़ी में बैठते हैं तभी driver या सिक्योरिटी गार्ड को पता चलता है कि उन्हें कहां जाना है|
एक बार अमिताभ बच्चन ने एक रिपोर्टर से पूछा था की आप लोगों को आखिर अंदरुनी खबरें कैसे पता चल जाती है तो उस रिपोर्टर ने जवाब दिया था सर सूत्रों से पता चलती है उस पर अमिताभ बच्चन ने पूछा था यह सूत्र होते कौन हैं जिस पर रिपोर्टर ने यह कह दिया था की इन सूत्रों का खुलासा वह नहीं कर सकते वरना बहुत सारे लोगों की नौकरी चली जाएगी|
अमिताभ बच्चन समझ गए थे की रिपोर्टर जिन सूत्रों की तरफ इशारा कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि या तो ड्राइवर होते हैं या फिर सिक्योरिटी गार्ड|