Skip to content

Marathi Movie Yek Number के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान

Marathi Movie Yek Number के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान क्यों चौंके| आमिर खान जोकी जल्दी किसी फंक्शन में नहीं जाते हैं लेकिन जब वह Marathi Movie Yek Number के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे तो वह एक बात पर काफी चौंक गए|

उनका रिएक्शन देखने वाला था, आमिर खान ने ऐसा रिएक्शन दिया कि जैसे उनको यकीन नहीं हो रहा है उस बात का जो बात उन्होंने सुन ली |आखिर वह बात क्या थी यह हम आपको आगे बताते हैं|

काफी धूमधाम के साथ Marathi Movie Yek Number का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया| जहां पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ-साथ फंक्शन में चार चांद लगाने के लिए पहुंचे थे राज ठाकरे, आमिर खान, राजकुमार हिरानी, साजिद नाडियाडवाला और अभिजात|

10 अक्टूबर को फिल्म Yek Number रिलीज होने जा रही है और बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी राज ठाकरे की अपनी जिंदगी से बहुत इंस्पायर्ड है| अगर आप फिल्म के पोस्टर पर भी नजर डालें तो एक झलक में ऐसा लगता है कि जो नज़रे पोस्टर पर देख रही हैं वह राज ठाकरे की ही है|

शायद यही वजह थी कि राज ठाकरे खुद पहुंचे थे फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने|

”Marathi Movie Yek Number के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान” aamir khan ने ऐसा क्या सुन लिया जो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था

स्टेज पर मौजूद सभी लोग कुछ ना कुछ फिल्म के बारे में बात कर रहे थे और साजिद नाडियाड वाला भी अपनी जर्नी के बारे में बात कर रहे थे और महाराष्ट्र का शुक्रिया अदा कर रहे थे जिसने उन्हें सब कुछ दिया|

ऐसे में साजिद नाडियाडवाला से एंकर ने पूछा मराठी फिल्मों के बारे में| साजिद ने एक ऐसी बात बताई उसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं और इसी बात को सुनकर आमिर खान हक्का-बक्का रह गए|

आपको बता दें कि मराठी फिल्मों में एक फिल्म का बहुत जिक्र होता है और वह फिल्म है लय भारी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे रितेश देशमुख और इस फिल्म की चर्चाएं देश-विदेश हर जगह हुई| बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बड़ा कमाल दिखाया|

एक बात जो किसी को नहीं पता थी वह यह थी की लय भारी लिखी किसने| इस फिल्म को sajid nadiadwala ने लिखी थी और यह बात जब sajid nadiadwala ने बोली तो यह सुनकर आमिर खान बुरी तरह से चौंक गए, उनका रिएक्शन देखने वाला था|

आमिर खान को यकीन नहीं हो रहा था की लय भारी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म sajid nadiadwala ने लिखी है उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी और इसी बात को लेकर वह काफी ज्यादा शॉक्ड थे|