Skip to content

Ganapath अकेला क्यों रह गया

Ganapath अकेला क्यों रह गया  कोई क्यों नहीं दे रहा है साथ गणपत का

Ganapath अकेला क्यों रह गया  कोई क्यों नहीं दे रहा है साथ गणपत का हर जगह अकेला पड़ गया है Ganapath कोई नहीं आ रहा है उसको प्रमोट करने के लिए/

Tiger shroff Kriti sanon की फिल्म गणपत प्रमोशन के मामले में बहुत पीछे नजर आ रही है/ जो भी प्रमोशन हो रहा है वह अकेले टाइगर श्रॉफ ही कर रहे हैं /अकेले टाइगर श्रॉफ ने बीड़ा उठा रखा है फिल्म गणपत को प्रमोट करने का /कोई और उनके साथ नजर नहीं आ रहा/ आखिर वजह क्या है क्यों सब ने साथ छोड़ रखा है गणपत का/

सूत्रों के मुताबिक विकास बहल जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं  फिल्म को प्रमोट करने से /सिर्फ यही नहीं बल्कि Kriti sanon और अमिताभ बच्चन भी कहीं नजर नहीं आ रहे फिल्म को प्रमोट करते हुए/

कुछ रियलिटी शो में Kriti sanon ने साथ दिया Tiger shroff का

शुरुआत मैं कृति सनन टाइगर श्रॉफ के साथ कुछ रियलिटी शोज में फिल्म गणपत को प्रमोट करती नजर आई लेकिन बाद में वह सिलसिला भी बंद हो गया /अमिताभ बच्चन भी कहीं इस फिल्म को प्रमोट करते नजर नहीं आ रहे /अकेले सब कुछ टाइगर श्रॉफ को ही करना पड़ रहा है/ सब ने साथ छोड़ रखा है प्रमोट करने से फिल्म को ऐसा साफ दिखता है/

फिल्म Ganapath 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और ठीक रिलीज से 3 दिन पहले फिल्म का प्रोमो रिलीज किया जाता है वह भी बड़ी दुविधा के साथ/ पहले फिल्म की PR की टीम की तरफ से मैसेज आता है सबको के गणपत का ट्रेलर लॉन्च गेटि गैलेक्सी में सुबह 11:00 बजे होगा /

फिर जिस दिन यानी की 17 को अक्टूबर को 11:00 बजे ट्रेलर लॉन्च होना था गणपत का तो सुबह-सुबह मैसेज आता है कि गणपत का ट्रेलर लॉन्च पोस्टपोन कर दिया गया है किन्ही वजह से और फिर थोड़ी देर बाद PR की टीम की तरफ से फिर मैसेज आता है की ट्रेलर लॉन्च होगा लेकिन 1 घंटे के बाद होगा यानी के 11:00 की बजाए 12:00 बजे होगा

ट्रेलर को लॉन्च करने सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही पहुंचे थे /ना तो kriti sanon थी और ना ही फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल थे और वैसे भी अमिताभ बच्चन पब्लिक प्लेस पर जल्दी नजर नहीं आते /उनका आना तो यहां पहले से भी नामुमकिन था/

अभी तक वजह  का पता नहीं चला कि टाइगर श्रॉफ के अलावा सभी ने फिल्म गणपत से क्यों  कदम पीछे खींच लिए हैं उसको प्रमोट करने से/