विजय देवराकोंडा की मां क्यों डरी हुई थी अपने बेटे के लिए उन्हें किस बात का डर था की उनके बेटे को नुकसान पहुंच सकता है
विजय देवराकोंडा की मां क्यों डरी हुई थी अपने बेटे के लिए उन्हें किस बात का डर था की उनके बेटे को नुकसान पहुंच सकता है| साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचाने के बाद विजय देवराकोंडा अब बॉलीवुड में भी हलचल मचाने को तैयार हैं अपनी फिल्म लाइगर के साथ जिसको प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने |फिल्म 25 august को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही इस फिल्म की चर्चाएं हर तरफ चल रही है|
बॉलीवुड में तो vijay devarakonda की एक्ट्रेसेस दीवानी है जिनमें सारा अली खान और जानवी कपूर दोनों ही बहुत बड़ी फैन हैं विजय देवराकोंडा की |करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब जानवी कपूर और सारा अली खान पहुंची थी और उनके क्रश के बारे में और वह किसके साथ डेट करना पसंद करेंगी इस सवाल पर सारा और जानवी दोनों ही विजय देवराकोंडा के नाम पर अपनी मुहर लगा लगाती नजर आई|अनन्या पांडे फिल्म Liger में विजय देवराकोंडा के अपॉजिट है और इस बात के लिए वह बेहद खुश हैं|
फिल्म लाइगर की शूटिंग के दौरान जान को खतरा था
vijay devarakonda की मां को बेहद डर था vijay devarakonda की जान का Liger की शूटिंग के दौरान हर थोड़ी थोड़ी देर में फोन करके विजय की खैरियत लेती रहती थी
फिल्म लाइगर में माइक टायसन है स्पेशल अपीयरेंस में और उनके सीन विजय देवराकोंडा के साथ भी है इसी बात को लेकर विजय की मां काफी परेशान रहती थी| जब उन्हें पता चला कि विजय देवराकोंडा के कुछ एक्शन सीन माइक टायसन के साथ भी है उन्हें इस बात को लेकर काफी चिंता थी कि कहीं माइक टायसन को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने पुराने जौहर दिखा दिए तो विजय देवराकोंडा का क्या होगा उनकी जान को खतरा हो जाएगा|
इसी बात को लेकर विजय देवराकोंडा की मां थोड़ी थोड़ी देर में फोन करके विजय की खैरियत लेती रहती थी| माइक टायसन काफी फ्रेंडली रहे पूरी शूटिंग के दौरान विजय देवराकोंडा के साथ| माइक टायसन उनके साथ काफी बातें करते थे |हंसी मजाक करते थे और उन्हें काफी इत्मीनान दिलाया कि वह शूटिंग के दौरान काफी सहज रहेंगे|
फिल्म की शूटिंग जब कंप्लीट हो गई |फिल्म में माइक टायसन के साथ सीन जब कंप्लीट हो गए तब कहीं जाकर विजय देवराकोंडा की मां को इत्मीनान आया|