Skip to content

सलमान शाहरुख मुकदमा करेंगे बाबा रामदेव पर ?

सलमान शाहरुख मुकदमा करेंगे बाबा रामदेव पर ? रामदेव ने इन दोनों के खिलाफ ड्रग्स लेने का बयान दिया सरेआम बिना किसी सबूत के|

सलमान शाहरुख मुकदमा करेंगे बाबा रामदेव पर ? रामदेव ने इन दोनों के खिलाफ ड्रग्स लेने का बयान दिया सरेआम बिना किसी सबूत के|बाबा रामदेव के बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है SALMAN SHAHRUKH के फैंस बेहद नाराज नजर आ रहे हैं क्योंकि बाबा रामदेव ने सलमान और शाहरुख दोनों को ड्रग्स मामले में घसीटा वह भी सरेआम पब्लिक के बीच में अपने भाषण में उन्होंने सलमान और शाहरुख दोनों पर ड्रग्स मामले में प्रहार किया|

ड्रग्स के खिलाफ एक समारोह में पहुंचे थे बाबा रामदेव और उन्होंने अपना भाषण शुरू करते ही बॉलीवुड पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने बिना सोचे समझे ही कहना शुरू कर दिया कि सलमान खान का बेटा ड्रग्स लेने की वजह से जेल गया था| उनको इस बात का होश नहीं रहा कि वह सलमान खान के बेटे की बात कर रहे हैं जबकि सलमान को लेकर यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर salman शादी कब करेंगे और वह शादी क्यों नहीं कर रहे| अब ऐसे में सलमान का बेटा कहां से आ गया लेकिन बाबा रामदेव ने अपनी ही धुन में सलमान खान का नाम ले लिया कि सलमान का बेटा ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था और उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी|

ले सकते एक्शन बाबा रामदेव के खिलाफ

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान और शाहरुख खान बाबा रामदेव के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं  ! जिस तरह से उन्होंने सरेआम इन लोगों को drugs के मामले में बदनाम किया है| जब समारोह में बाबा रामदेव ने सलमान खान के बेटे का नाम लिया कि वह ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था और उसे जेल हुई थी तो वहां मौजूद पब्लिक में से ही किसी ने उन्हें सही किया और बताया कि वह सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान का बेटा था |

इस पर उन्होंने अपने को सही करते हुए सलमान खान का नाम चुकी ले चुके थे इसलिए दोबारा उसको घसीट लिया और कहा कि सलमान खान drugs लेता है |बड़ा सवाल यह उठता है कि कहां से उन्हें पता चला कि सलमान खान drugs लेता है| ऐसे उनके कौन से सूत्र हैं ऐसे किस आधार पर कह दिया कि सलमान खान drugs लेता है| कब सलमान खान ने उनके सामने drugs लिया या कभी एनसीबी की तरफ से सलमान खान पर drugs के मामले में कोई पूछताछ हुई| या शिकंजा कसा गया हो या कहीं और से सलमान खान का नाम drugs में शामिल हुआ |

बड़ा सवाल रामदेव पर खड़ा होता है कि उन्होंने आखिर किस आधार पर सलमान खान का नाम drugs के साथ जोड़ दिया|

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी उन्होंने सरेआम बेइज्जत करते हुए यह कह दिया कि वो  drugs लेते हुए पकड़ा गया था उसे जेल की हुई थी लेकिन शायद उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि खुद NCB ने और कोर्ट की तरफ से भी आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट दी गई है |NCB ने अपनी गलती स्वीकार की थी और आर्यन खान को क्लीन चिट दी थी कोर्ट ने NCB को फटकार भी लगाई थी |हां वह बात अलग है कि छानबीन के लिए आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था और तकरीबन 1 महीने तक जेल में रखा गया था|