यश का खुलासा घरवाले नहीं समझते स्टार उनकी नजर में एक साधारण इंसान हूं.
यश का खुलासा घर वाले नहीं समझते स्टार, उनकी नजर में आज भी एक साधारण इंसान हूं. सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि बचपन के दोस्त भी स्टार की तरह नहीं ट्रीट करते हैं.केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.. कमाई के मामले में आज भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है केजीएफ चैप्टर 2.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यश को देखने के लिए पब्लिक बेताब थी
फिल्म के रिलीज से पहले ही यश का क्रेज सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में नहीं बल्कि बॉलीवुड और हिंदी बेल्ट में भी देखने मिल रहा थ .यश का जो किरदार kgf2 में दिखाया गया है उस किरदार से काफी रिलेट करते हैं खुद को.. यश मानते हैं कि वह शुरू से ही साधारण सोच वाले इंसान थे.
स्टार बनने के बाद भी वह मानते हैं कि उनके घर वाले, उनके दोस्त उनको पहले के जैसा ही ट्रीट करते हैं, जिसकी वजह से वह आज भी अपने को जमीन पर महसूस करते हैं हवा में नहीं उड़ते..
यश बताते हैं कि जब उनको कोई नहीं पहचानता था और वह किसी restaurant या किसी और जगह जाते थे, तो उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था आम इंसान होने के नाते उसको भूले नहीं है और अब जब वह स्टार बन चुके हैं तो उनके लिए वह सब चीजें आसान हो गई हैं क्योंकि जहां भी जाते हैं तो सब चीजें पहले से तैयार होती हैं. लेकिन आम इंसान का दर्द उनके दिल में मौजूद है.
अपने फिल्मी जीवन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा यश को.. वह बताते हैं कि उन्होंने काफी मेहनत से यह मुकाम पाया है जहां लोग उनके दीवाने हैं.
यश ने अपना करियर छोटे पर्दे यानी कि टेलीविजन से शुरू किया था, जब वह सीरियल करते थे हमेशा ही उनकी ख्वाहिश थी फिल्म्स करने की लेकिन फिल्मों तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था, काफी जद्दोजहद करनी पड़ी उनको और जब उनकी मेहनत रंग लाई तो उनको कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का हाईएस्ट पैड एक्टर बना दिया.
पैन इंडिया हीरो बन चुके हैं
पैन इंडिया हीरो के तौर पर यश को अब लोग पहचानने लगे हैं, जिस तरह से साउथ की फिल्मस ने पिछले कुछ समय से लैंग्वेजेस के सारे बैरियर तोड़े हैं उससे एक नया रेवोलुशन नजर आ रहा है फिल्म इंडस्ट्री में..
हिंदी बेल्ट के दर्शक साउथ की फिल्म और वहां के एक्टर्स को उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना बॉलीवुड के एक्ट्रेस को दिया करते थे.. यही वजह है कि अब साउथ में मल्टी लैंग्वेजस फिल्म्स बनने लगी है और बॉलीवुड के एक्टर साउथ के एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आने लगे हैं.
केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका निभाते नजर आए और आने वाले वक्त में सलमान खान भी चिरंजीवी के साथ साउथ की फिल्म में नजर आएंगे RRR में अजय देवगन और आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर, राम चरण के साथ काम किया
यू देखने में तो सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है, की सारी फिल्म इंडस्ट्री एक हो रही है लेकिन कहीं ना कहीं बॉलीवुड के सितारों के लिए खतरे की घंटी भी बज रही है क्योंकि जिस तरह से साउथ के स्टार्स बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं और हिंदी बेल्ट में उनका क्रेज बढ़ रहा है.. वह कहीं ना कहीं बॉलीवुड सितारों की चिंता बढ़ा रहे हैं क्योंकि अब production houses के पास और भी ऑप्शन खुल गए हैं.