Skip to content

Year 2023 Official Couple

Whatsapp Image 2023 12 30 At 8.17.31 Pm (1)

Year 2023 Official Couple जिन्होंने नहीं छुपाए अपने रिश्ते लेकिन अपने मुंह से नहीं कबूला अपने रिश्ते अनन्य पांडे और आदित्य राय कपूर के रिश्ते सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा /दोनों ही कभी अपने रिश्तों को लेकर बात नहीं करते थे लेकिन इन्होंने अपने रिश्तों को ना बोलते हुए भी ऑफिशियल बना दिया/

सबसे पहले ananya pandey और आदित्य राय कपूर portugal में एक साथ छुट्टियां मनाते नजर आए थे/ उसके बाद दोनों ने स्पेन में कंसर्ट अटेंड किया और फिर बाद में मुंबई में बहुत बार डिनर डेट पर नजर आए/

Whatsapp Image 2023 12 30 At 8.17.32 Pm

पार्टी में भी साथ में आते-जाते नजर आए और जब karan johar ने अपने शो में अनन्य पांडे से कुणाल राय कपूर के साथ उनके रिश्तों के बारे में पूछा तो उन्होंने यह कहकर तकरीबन अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी की ananya coy capur/

दूसरा रिश्ता जो सबसे जो चर्चा में रहा वह था तमन्ना तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का

मिल्की व्हाइट कांप्लेक्शन के नाम से जानी जाती है तमन्ना भाटिया उनका और विजय वर्मा का रिश्ता अचानक से सबके सामने आया /शायद किसी ने सोचा नहीं था की तमन्ना भाटिया का अफेयर विजय वर्मा से होगा लेकिन दोनों ने हीं अपने रिश्ते को पब्लिकली अनाउंस कर दिया/

Whatsapp Image 2023 12 30 At 8.17.31 Pm

गोवा में पार्टी के दौरान तमन्ना और विजय वर्मा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तमन्ना भाटिया विजय वर्मा एक दूसरे को हग और किस कर रहे हैं /तमन्ना भाटिया ने अपने रिश्ते को यह कहते हुए कंफर्म कर दिया कि  A person who I care about deeply and he’s my happy place.

अदिति राव हैदरी औषधि और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी भी किसी से छपी नहीं

Whatsapp Image 2023 12 30 At 8.17.32 Pm (2)

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की प्रेम कहानी शुरू हुई थी शूटिंग के दौरान और वह फिल्म थी महासमुद्राम उसके अलावा आदित्य राव हैदरी की बर्थडे पर सिद्धार्थ ने उनको सोशल मीडिया पर विश किया था जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें पार्टनर उसके बाद अदिति राव हरि ने भी एक वीडियो शूट शेयर किया था जहां पर दोनों सिद्धार्थ की बर्थडे पर छुट्टी पर गए हुए थे और एंजॉय कर रहे थे

Year 2023 Official Couple इलियाना डी’क्रूज़ और माइकल डॉलन

Whatsapp Image 2023 12 30 At 8.17.32 Pm (1)

इलियाना डी’क्रूज ने सभी को सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर share की थी/ हर कोई चौक गया था क्योंकि Ilyana ने अपनी शादी की कोई खबर कहीं शेयर नहीं की थी /फिर अचानक से प्रेगनेंसी की खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने यह बता दिया कि उनके बच्चे का फादर कौन है और उन्होंने माइकल डॉलन के साथ फोटो शेयर की/

Year 2023 Official Couple कुछ अनकहे रिश्ते

बॉलीवुड के कुछ अनकहे रिश्ते भी सामने आए 2023 में जिन्हें समझ पाना मुश्किल है कि वाकई में उनके बीच कुछ है या नहीं

सबसे पहले बात करते हैं tripti dimri की और sam merchant की इन दोनों के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई जब tripti dimri ने sam merchant जो कि पहले मॉडल थे बाद में restauranteur बन गए/ उनके साथ एक वेडिंग में tripti dimri ने फोटो शेयर की इसके बाद दोनों के affair के चर्चे शुरू हो गए/ इससे पहले tripti का नाम अनुष्का शर्मा के भाई karnesh sharma के साथ जुड़ा था/

जानवी कपूर और शिखर पहाड़िया इनके भी अफेयर के चर्चा खूब चल रहे हैं 2023 में /दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसी खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर चल रही है/ वही सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अफेयर की भी खबरें सामने आ रही है/ दोनों ने फिल्म Archies में एक साथ डेब्यू किया है/

एक और अनकही सी प्रेम कहानी सामने आ रही है और इसमें नाम आ रहा है नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी का/ हाल ही में नव्या सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म की पार्टी को सेलिब्रेट करती नजर आई थी और साथ ही दोनों लंच पर भी नजर आए थे जहां पर नव्या की मदर श्वेता बच्चन भी मौजूद थी/

2023 में कुछ रिश्ते कंफर्मेशन के साथ सामने आए तो कुछ अभी भी if n but  में अटके हुए हैं/

2 thoughts on “Year 2023 Official Couple”

Comments are closed.