रणबीर कपूर ने शादी के लिए बैंक्विट हॉल बुक किया अपनी बिल्डिंग का.
रणबीर कपूर ने शादी के लिए अपनी बिल्डिंग का बैंक्विट हॉल 7 से 8 दिन के लिए बुक किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां का बैंक्विट हॉल बुक कराया है 7 से 8 दिन के लिए और इसकी तारीख अगले हफ्ते से शुरू होती है. माना जा रहा है कि रणवीर ने यह बैंक्विट हॉल छोटे फंक्शंस के लिए बुक कराया है. जिसमें उनकी बैचलर पार्टी भी शामिल है.इसके अलावा उनकी शादी की रस्में यहां पर अदा की जाएगी.
बताया जा रहा है रणबीर की बिल्डिंग का बैंक्विट हॉल की कैपेसिटी तकरीबन 40-50 लोगों की है लेकिन रणबीर ने बिल्डिंग की कमेटी को assure किया है कि जितने भी फंक्शन होंगे उसमें 15 से 20 लोग ही शामिल होंगे इस बैंक्विट हॉल में और वह इस बात का भी ख्याल रखेंगे नॉइस ज्यादा ना हो जिससे किसी को तकलीफ ना पहुंचने पाए.
रणबीर की बैचलर पार्टी में 3 नाम फाइनल है अयान मुखर्जी ,आदित्य रॉय कपूर और करण जौहर इनके अलावा माना जा रहा है कि रणबीर के और भी करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे.
आरके हाउस मैं लेंगे सात फेरे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 15 और 16 अप्रैल की रात में आरके हाउस में जो की चेंबूर में है, वहीं पर सात फेरे लेंगे. शादी के दौरान दोनों के घर वाले और दोनों के बहुत ही करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है की शादी पर तकरीबन 70 लोगों की गैदरिंग होगी.
आरके हाउस काफी बड़ा है जिसमें काफी बड़ा lawn है और उसके अलावा भी उसमें काफी जगह है जहां पर गेस्ट आराम से accommodate किए जा सकते हैं. रणबीर चाहते हैं कि उनकी शादी में उनकी अभी तक की फिल्म की जर्नी मैं जुड़े टेक्नीशियनस भी शिरकत करें.