मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा पटियाला हाउस कोर्ट ने Alt News के सह-संस्थापक है मोहम्मद जुबैर
मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा पटियाला हाउस कोर्ट ने Alt News के सह-संस्थापक है मोहम्मद जुबैर| आज जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था
दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था मोहम्मद जुबैर को।दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस को जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज कर जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था।
मोहम्मद जुबैर कल गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया
जुबैर की तरफ से कोर्ट के सामने दलील पेश की गई इसमें कहा गया ज़ुबैर फैक्ट चेकर है। सोशल मीडिया पर झूठ का पर्दाफाश करता है। इसलिए बहुत से लोग उसे नापंसद करते है।जुबैर बैंगलोर में रहता है दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया। दलील में कहा गया की नोटिस किसी और केस के लिए दिया गया था और गिरफ्तारी दूसरी केस में हुई।
जुबैर के वकील ने कहा जिस ट्वीट में गिरफ्तारी हुई है वो 2018 का है| उसको लेकर 2022 में किसी अज्ञात ट्विटर हैंडल से इसकी शिकायत कर दी।जिस तस्वीर का जिक्र किया गया है ये तस्वीर दरअसल किसी से न कहना फ़िल्म की है जिसे उसने पोस्ट किया था (हनुमान होटल से हनीमून होटल तक वाली)। इमेज ज्यूँ का त्यों उसने पोस्ट की। कोई एडिट नहीं की। फारुख शेख की इस फ़िल्म में बकायदा कॉमेडी के मकसद से ये सीन फिल्माया गया था।
वकील ने कहा होटल कोई धार्मिक स्थल नहीं है! जुबैर ने किसी धार्मिक स्थल का मज़ाक़ नहीं बनाया है ये तो हनीमून पर जाने वाले कपल को लेकर 1983 की फिल्म में एक मज़ाक था।सिर्फ अकेले ज़ुबैर ने नहीं,बाकी और लोगो ने भी इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अपने हिसाब से बहुत सारी बाते कह कर चुटकी ली । पर जुबैर ने बिना कमेंट के इस तस्वीर को पोस्ट किया लेकिन उन पर FIR दर्ज कर दी गई|
जुबैर के वकील ने कहा फैक्ट चेकर के तौर पर जुबैर जिन चीज़ो के लिए स्टैंड लेते रहे है, उसके लिए क़ानून का दुरूपयोग करके उन्हें परेशान किया जा रहा है|
https://vukypavto.ru/ – Выкуп авто иностранных авто марки Westfield модели Q60, 1976 года выпуска, тип кузова внедорожник открытый с объемом двигателя 5547 коробка передач робот в Питере.
Comments are closed.