सलमान खान की शादी हो गई खुद सलमान ने कबूला अपनी शादी की बात को सबके सामने
सलमान खान की शादी हो गई खुद सलमान ने कबूला अपनी शादी की बात को सबके सामने| कहां हुई किससे हुई हर बात सबके सामने खोल कर रख दी| नेशनल issue में सलमान की शादी भी किसी issue से कम नहीं है| कहीं भी जाएं कोई भी मौका हो सलमान खान से हमेशा यह पूछा जाता रहा है कि आखिर वह शादी कब करेंगे |सलमान खान भी जवाब देते देते थक गए थे कि वह शादी कब करेंगे और किसके साथ करेंगे कई बार बहुत सारे बहाने बनाए इन वजह से शादी नहीं कर रहे|
कभी सलमान ने बहाना बनाया कि वह शादी तब करेंगे जब उनके ऊपर से चल रहा है cases खत्म हो जाएंगे |उनका मानना था कि अगर शादी रचा लें और ऊपरवाला ना करें लेकिन अगर उन्हें सजा हो गई किसी केस में तो फिर उनकी बीवी का क्या होगा इस तरह की बातें करके वह हमेशा ही अपनी शादी की बातों को टालते आए हैं |
आलम तो यह हो चला था की सिर्फ salman khan से ही नहीं बल्कि उनके घर वालों से भी उनके भाई से उनके पिता salim khan से जो भी मिल जाता लोग उन्हीं से सवाल करते कि आपके दोनों बेटों की शादी हो गई सलमान की शादी कब करेंगे| अरबाज और सोहेल से भी यही पूछा जाता कि आपके भाई सलमान शादी कब करेंगे हर कोई सवाल का जवाब देते देते थक गया था लेकिन उसका जवाब खुद सलमान ने दिया कि उन्होंने शादी कर ली है|
किसी को कानो कान खबर ना हुई सलमान की शादी की
अगर खुद सलमान ने ना बताया होता कि उन्होंने शादी कर ली है तो शायद किसी को पता भी नहीं चलता कि सलमान की शादी हो चुकी है| कई बार आपने ने खबरों में पढ़ा होगा कि सलमान ने दुबई में किसी लड़की से शादी की है उनकी एक बेटी भी है और इसी वजह से वह दुबई बहुत जाते हैं लेकिन वह खबरें गलत थी ऐसा कुछ नहीं कि सलमान ने दुबई में किसी लड़की से शादी की हो और उनकी बेटी भी हो सलमान ने दुबई में कहीं किसी से शादी नहीं की है|
अपनी शादी की बात सलमान ने शाहरुख खान के सामने बताई उन्होंने अपनी शादी का जिक्र करके शाहरुख खान को भी अचंभे में डाल दिया उन्होंने शाहरुख से भी अपनी शादी की बात छुपाई जिसको सुनने के बाद शाहरुख भी हैरान रह गए क्योंकि सलमान हमेशा ही शाहरुख की बहुत तारीफें करते हैं उनके बहुत करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं| या यूं भी कह सकते हैं कि जबसे इन दोनों के बीच दोबारा दोस्ती हुई दो जिस्म एक जान की तरह एक दूसरे को अहमियत देते हैं|
salman khan ने शाहरुख खान से बताया कि उन्होंने शादी कर ली है
डेट भी बताइए 18 नवंबर जिसको सुनने के बाद शाहरुख काफी हैरान रह गए| सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि जहां पर सलमान ने अपनी शादी का जिक्र किया वहां पर बॉलीवुड के तमाम कलाकार बैठे हुए थे और हर कोई हक्का-बक्का रह गया जिस तरह से salman khan ने अपनी शादी के बारे में बताया कि उन्होंने शादी कर ली है| डेट भी बताई कि उन्होंने 18 नवंबर को शादी की किस साल में कि उसका जिक्र नहीं किया|
अब हर कोई इस बात की जिज्ञासा रखने लगा की आखिर सलमान ने किस से शादी की है बहुत बड़ा खुलासा किया सलमान ने कि उन्होंने जिस लड़की से शादी की है उससे एक बार नहीं बल्कि बार-बार शादी की है और वह भी ख्वाब में|
यानी कि salman ने शादी तो कि वह भी कई बार की लेकिन हर बार उन्होंने अपने ख्वाब में अपनी शादी रचाई असल जिंदगी में तो शादी से दूर भागते हैं सलमान लेकिन ख्वाब में शादी रचाते फिरते हैं| खुद ही बताया कि उन्होंने ख्वाब में एक बार नहीं बल्कि बार-बार शादी की है बस दुल्हन का नाम नहीं बताया उस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा salman khan ने|