Skip to content

दलेर मेहंदी गिरफ्तार 2 साल की सजा

दलेर मेहंदी गिरफ्तार 2 साल की सजा सुनाई गई 

दलेर मेहंदी गिरफ्तार 2 साल की सजा सुनाई गई मानव तस्करी केस में पटियाला कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा

15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई गई पटियाला कोर्ट में दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखते हुए उन्हें यह सजा सुनाई है सजा सुनाने के बाद दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है

मानव तस्करी का केस दलेर मेहंदी पर चलाया गया था 15 साल पहले |बताया जाता है कि दलेर मेहंदी विदेशों में टूर  पर जाते रहते थे जहां पर उनके कंसर्ट हुआ करते थे और उनके साथ लंबा चौड़ा ग्रुप चला करता था जिसमें बहुत सारे  डांसर म्यूजिशियंस म्यूजिशियंस हुआ करते थे और ऐसे में दलेर मेंहदी पैसे लेकर यहां से दूसरे लोगों को भी अपने साथ ले जाते थे|

दलेर मेहंदी पर इल्जाम था वह पैसे लेकर हिंदुस्तान से लोगों को ले जाते थे अपने ग्रुप का हिस्सा दिखाकर और विदेशों में उसे वहीं छोड़कर चले आते थे और वह लोग वहां पर चोरी छुपे काम ढूंढा करते थे|

ऐसे बहुत सारे लोग हिंदुस्तान से विदेशों में पहुंचाए गए पैसे लेकर जिसे एक और भाषा में कबूतर बाजी कहा जाता है| जिसमें इलीगली दूसरे मुल्कों में लोगों को छोड़कर आया जाता था और उनसे अच्छी मोटी रकम ले ली जाती थी पहले ही|

दलेर मेहंदी पर कानूनी शिकंजा तब कसा जब कई लोग पकड़े गए और दलेर मेहंदी की कई जगह से शिकायतें आई कबूतर बाजी को लेकर हुई छानबीन हुई तो उसमें उन पर लगे हुए इल्जाम सही पाए गए|

कभी टॉप सिंगर्स में गिने जाते थे

बताया जाता है कि दलेर मेहंदी का म्यूजिक एल्बम इतना हिट हुआ था की सबसे ज्यादा बिकने वाले कैसेट्स में उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया था| उनका बहुत मशहूर गाना बोलो तारा रा रा हर फंक्शन, हर शादी, में हर ऑटो में बजा करता था और लोग उस पर झूम झूम का डांस किया करते थे|

अमिताभ और जूही चावला के साथ दलेर ने films में बतौर सिंगर appearance दिया था और वह गाना भी सुपर डुपर हिट हुआ था| एक वक्त था जब दलेर मेहंदी इतने बिजी सिंगर थे कि उन्हें टाइम नहीं था फिल्मों में गाना गाने का उनके इतने shows लाइनअप हुआ करते थे देश में विदेश में कि उन्हें जरा सी भी फुर्सत नहीं थी लेकिन उसी दौरान उन्होंने कबूतर बाजी का काम भी शुरू कर दिया जिसे मानव तस्करी कहा जाता है और उसी का नतीजा है कि आज वह सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं|