Skip to content

हनुमान जयंती पर रामचरण ने शेयर किया वीडियो

हनुमान जयंती पर रामचरण ने शेयर किया वीडियो अपनी फिल्म के सेट से.

हनुमान जयंती पर रामचरण ने शेयर किया वीडियो अपनी फिल्म आचार्य के सेट से.. जहां पर एक वानर उनके पास पहुंचता है और वह उस वानर को बड़े प्यार से बिस्किट खिलाते हैं.

रामचरण RRR की सक्सेस के बाद हर किसी की पसंद बन चुके हैं. RRR में उनका एक्शन, उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. खासतौर से फिल्म के आखिरी सीन में जब वह भगवान राम के के जैसे अवतार में नजर आते हैं और जिस तरह से तीर चलाते हुए एक्शन करते हैं, उसने रामचरण को सब का चाहिता कलाकार बना दिया है.

इन दिनों रामचरण फिल्म आचार्य की शूटिंग में बिजी हैं और उन्होंने शूटिंग सेट पर से ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह और एक वानर है और दोनों की दोस्ती वीडियो में नजर आ रही है.

हनुमान जयंती के अवसर पर रामचरण ने बहुत ही ओरिजिनल वीडियो शेयर किया.. यह कोई शूटिंग का वीडियो नहीं है बल्कि सत्य वीडियो है.. जिसमें देखा जा सकता है कि राम चरण फिल्म आचार्य के सेट पर हैं और वहां वह मेकअप कर रहे थे.. खुद से ही touch up कर रहे थे.

तभी वहां पर एक वानर आ जाता है, जो कि काफी भूखा नजर आ रहा था. रामचरण को देखकर वह वानर दो पैरों पर खड़ा हो जाता है. फिर कुछ सोच के गैलरी में चहल कदमी करने लगता है.. रामचरण यह सब देख रहे होते हैं.वह समझ जाते हैं कि वानर कुछ खाने के लिए ढूंढ रहा है.

दिल को छूने वाला वीडियो है

राम चरण ने अपने बैग से बिस्कुट का पैकेट निकाला और उस वानर को बिस्किट ऑफर किया.. शुरू में वानर थोड़ा सा हिचकीचा रहा था .डर रहा था लेकिन भूख लगने की वजह से उसने डरते- डरते रामचरण के हाथ से पहले एक बिस्किट लिया उसको खाया, उसके बाद फिर वह समझ गया कि यह व्यक्ति उसको खिलाना चाह रहा है, इसलिए फिर आराम से रामचरण के पास बैठकर और बिस्किट खाता रहा और रामचरण उसको बिस्किट खिलाते रहे.

हनुमान जयंती पर हर कोई हनुमान जी की पूजा करता है और रामचरण ने हनुमान जयंती पर एक भूखे वानर को खाना खिलाया.. हनुमान जी को अपनी श्रद्धा और प्यार इस तरह पेश किया..