रणबीर कपूर पिता बनेंगे जल्द ही बताया अपना प्लान
रणबीर कपूर जल्द ही पिता बनेंगे बताया अपना प्लान की कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैमिली शुरू होने का
इसी साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की और शादी के चंद रोज बाद ही आलिया और रणबीर अलग हो गए| दोनों ही अपनी अपनी शूटिंग में बिजी हो गए जिसके लिए वह पहले से ही कमिटेड थे| इसी वजह से वह अपने हनीमून पर भी नहीं जा सके|
भले ही दोनों काफी वक्त से मिले ना हो लेकिन रणबीर कपूर की दिली ख्वाहिश है कि वह जल्द ही पिता बने और अपनी फैमिली शुरू कर सकें| इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया| जब उनसे पूछा गया कि उनका क्या इरादा है आगे काम करने का तो उन्होंने बताया कि अभी वह आगे बहुत काम करना चाहते हैं क्योंकि उनको अभी फैमिली शुरू करनी है और फैमिली के लिए उन्हें काम करते रहना पड़ेगा |फैमिली से उनकी मुराद अपने बच्चों से थी रणबीर जल्दी फैमिली शुरू कर के पिता बनना चाहते हैं|
पिछले जितनी भी शादियां हुई हैं फिल्म इंडस्ट्री में उसमें ज्यादातर लोग काफी बिजी हैं अपने काम में और इसी के चलते हैं उन्होंने अपनी फैमिली अभी तक शुरू नहीं की है चाहे वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हो या फिर कैटरीना कैफ, विकी कौशल हो लेकिन वहीं पर रणबीर कपूर ने क्लियर कर दिया कि वह जल्द ही फैमिली शुरू करने के मूड में है| वैसे भी आपको बता दें कि रणबीर कपूर को बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं|
आलिया को बताया दाल चावल पर तड़का
शमशेरा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रणबीर कपूर ने शादी की बात पर अपनी पुरानी फिल्म यह जवानी है दीवानी का डायलॉग बोलते हुए कहा कि वह पहले सोचते थे कि शादी किसी दाल चावल की तरह होती है और उसमें अगर टंगड़ी कबाब, कीमा पाव, नूडल्स वगैरा भी शामिल हो जाएं तो क्या हर्ज है लेकिन आलिया से शादी करने के बाद उनका मानना है कि उन्हें एहसास हुआ कि दाल चावल ही बेस्ट है इनका कोई तोड़ नहीं है और उन्होंने आलिया की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि आलिया उनकी जिंदगी का बहुत हसीन तोहफा है और आलिया दाल चावल में किसी तड़के से कम नहीं है जिसमें लहसुन, प्याज, अचार सभी कुछ शामिल है|
आलिया को अपनी जिंदगी में पाकर रणबीर अपने को बहुत लकी मानते हैं| शादी के बाद पहली बार एक साथ दोनों ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे जोकि आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है जिसको लेकर रणबीर काफी एक्साइटेड है कि उनकी और आलिया की साथ में पहली फिल्म आ रही है और वह भी पति पत्नी बनने के बाद|