Skip to content

पायल रोहतगी को संग्राम सिंह ने शादी के लिए प्रपोज किया

पायल रोहतगी को संग्राम सिंह ने शादी के लिए प्रपोज किया लॉकअप के अंदर.

पायल रोहतगी को संग्राम सिंह ने शादी के लिए प्रपोज किया लॉकअप के अंदर.उसके बाद पायल रोहतगी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

लॉकअप शो में जितने भी कंटेस्टेंट हैं उनसे मिलने के लिए उनके घरवाले या उनके करीबी पहुंचे थे और अपने घर वालों को और अपने करीबियों को देखकर जितने भी कंटेस्टेंट थे, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था.. किसी की मां पहुंची थी, तो किसी का भाई और पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह पहुंचे थे पायल से मिलने के लिए.

संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी को लॉकअप के अंदर शादी के लिए प्रपोज किया.. संग्राम सिंह ने कहा की आप बाहर आ जाइए लॉकअप से तो हम उसके बाद शादी कर लेंगे.. यह सुनकर पायल की खुशी संभाले नहीं संभल रही थी ..उन्हें यकीन नहीं आ रहा था कि संग्राम सिंह उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं ..पायल बार-बार पूछ रही थी रियली- रियली और संग्राम हां में सर हिला रहे थे.

संग्राम पायल से शादी क्यों करना चाहते हैं

पायल से शादी करने के लिए संग्राम सिंह ने पायल की खूबियां बताइ, जिसमें कहा कि पायल बहुत ही स्ट्रांग लड़की है, आत्मविश्वास से भरी हुई है.. उनकी खुशनसीबी होगी कि वह पायल के लॉकअप में रहे जिंदगी भर.

पायल के प्यार में कैदी बन कर सारी उम्र उन्हीं के पास रहना चाहते हैं संग्राम.. जब पायल रोहतगी कंगना राणावत के शो लॉकअप में पहुंची थी तभी संग्राम सिंह ने एलान कर दिया था कि पायल जब लॉकअप शो से बाहर आएंगी तो वह पायल के साथ शादी कर लेंगे लेकिन इस बात की जानकारी पायल को नहीं थी, इसीलिए वह कॉफी shocked थी संग्राम सिंह के शादी के प्रपोजल पर.

लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं दोनों

कई साल से लिव इन रिलेशन में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह रह रहे हैं और दोनों ही एक-दूसरे को बेहद इज्जत और बेहद प्यार करते हैं और अब इतने साल लिव-इन में रहने के बाद दोनों जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

हर बुरे वक्त में पायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संग्राम किसी मजबूत चट्टान की तरह खड़े रहे.. राजस्थान में जब पायल को जेल हुई थी  जब उन्होंने मोतीलाल नेहरू के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो शेयर किया था. उस वक्त भी संग्राम सिंह उनके बेल के लिए काफी मेहनत करते दिखाई दिए थे और अब जल्दी वह वक्त आने वाला है जब दोनों मिस्टर मिसेज के रूप में जाने जाएंगे.