Skip to content

सलमान खान के गिलास का क्या है रहस्य

सलमान खान के गिलास का क्या है रहस्य आखिर क्या खास था गिलास में

सलमान खान के गिलास का क्या है रहस्य आखिर क्या खास था गिलास में जो सलमान ने अपनी जेब में रखा |आधा खाली आधा भरा था गिलास|

producer मुराद खेतानी ने पिछले दिनों अपनी बर्थडे सेलिब्रेट की जहां पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे थे| सलमान खान से भी मुराद की काफी अच्छी दोस्ती है तो उन्हें विश करने सलमान खान उनकी बर्थडे पर पहुंचे| यूं तो सलमान का swag ही काफी होता है लेकिन इस बार जो swag नजर आया सलमान का उसने तो हर तरफ हंगामा मचा दिया|

सलमान अपनी गाड़ी से जब नीचे उतरे तो उनके हाथ में ट्रांसपेरेंट ग्लास था |जिसमें कुछ पानी जैसा दिख रहा था वह ग्लास आधा भरा था और आधा खाली|

ग्लास को  कार में छोड़ सकते थे सलमान लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि हाथ में लेकर गिलास को अपनी कार से उतरे और फिर उसे अपनी जेब में डालने लगे |पहले उन्होंने उल्टी जेब की तरफ ट्राई किया फिर बाद में उसे अपनी सीधी जेब में रख लिया|

शीशे के ग्लास को रिस्क लेते हुए अपनी जेब में रख लिया जबकि वह टूट भी सकता था और उससे सलमान घायल भी हो सकते थे लेकिन रहस्य इस बात में है कि आखिर उस गिलास को सलमान ने क्यों नहीं छोड़ा |क्यों अपने साथ उस गिलास को लेकर पार्टी तक पहुंचे| आमतौर पर इस तरह की हरकत कभी भी देखने नहीं मिलती सलमान खान की तरफ से|

सोशल मीडिया पर सलमान खान ग्लास को लेकर छा गए

सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें एक्ने लिखा घर सही से ही पीते आ रहे हैं |एक और ने लिखा सलमान ने लाइसेंस तो बंदूक कर लिया था गिलास लेकर उतर रहे हैं कार से| एक और यूजर ने लिखा नशे में टल्ली नजर आ रहे हैं सलमान एक यूजर ने लिखा गिलास में आधी बची हुई है इसे पार्टी में पूरा करेंगे|

कई बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान ने खुद से ही  वादा किया शराब ना पीने का और बाद में खुद ही उस वादे को तोड़ दिया| जो गिलास सलमान खान हाथ में पकड़े  हुए हैं उसमें ट्रांसपेरेंट एल्कोहल जैसा कुछ लग रहा है|  ग्लास में पानी होता तो जाहिर है सलमान  इस तरह से गिलास को पकड़ कर उसको संभालते हुए अपनी जेब में ना रखते हैं बल्कि अपने किसी बॉडीगार्ड को दे देते या फिर कार में ही छोड़ देते|

बरहाल सलमान के गिलास में क्या था यह तो रहस्य है और वह रहस्य सलमान बेहतर जानते होंगे लेकिन उनका यह अंदाज उनके फैंस कभी नहीं भूल सकेंगे|

1 thought on “सलमान खान के गिलास का क्या है रहस्य”

Comments are closed.