Skip to content

आयुष्मान खुराना ”हेलमेट” लगाकर साइकिल की सवारी करते हुए.

साइकिल पर सवार आयुष्मान खुराना और उस पर ”हेलमेट” लगाए हुए.

आमतौर पर लोग बाइक चलाते हैं उस वक्त हेलमेट लगाते हैं,

लेकिन साइकिल पर आयुष्मान खुराना हेलमेट लगाकर किसी खास मकसद के लिए निकले.

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना की फिल्म ”हेलमेट” आ रही है.

जिसका प्रमोशन आयुष्मान खुराना भी कर रहे हैं हेलमेट पहन कर.,
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे ,

उसी दौरान उन्होंने अपने भाई अपारशक्ति खुराना की फिल्म ”हेलमेट” प्रमोट करने के लिए

साइकिल पर सवार हुए और हेलमेट लगाकर फिल्म हेलमेट का प्रमोशन करने लगे.

आयुष्मान का इशारा सिर्फ इसी हेलमेट की तरफ नहीं था, बल्कि उनका इशारा contraceptive  की तरफ था की सभी को इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पापुलेशन कंट्रोल रहे.

फिल्म ”हेलमेट” बोल्ड सब्जेक्ट पर based है.

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना की फिल्म हेलमेट अपने बोल्ड subject के लिए सुर्खियों में है. फिल्म में मैसेज दिया गया है कि पॉपुलेशन को कंट्रोल करने के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव का प्रयोग करें और मेडिकल शॉप पर इसे खरीदने से घबराए नहीं, हिचकीचाय नहीं बल्कि खुलकर कॉन्ट्रासेप्टिव मांगे बिना किसी शर्म लिहाज के.

विकी डोनर भी बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी थी हेलमेट की तरह.

film विकी डोनर जब आई थी तो वह भी काफी सुर्खियों में रही थी अपने बोल्ड सब्जेक्ट के लिए.

फिल्म विकी डोनर का सब्जेक्ट bold जरूर था लेकिन एक अहम संदेशा दिया था आम जनता को और कोई शक नहीं कि विकी डोनर के बाद बहुत से लोग खुलकर सामने आए थे और समाज को काफी फायदा पहुंचा था उस फिल्म को देखने के बाद. film में स्पर्म डोनर की बात हुई थी, जहां लोग पहले स्पर्म डोनर की बात करने से हिचकीचाते थे वही विकी डोनर को देखने के बाद खुलकर सामने आए और एक पैगाम पहुंचा आम जनता के बीच की खुलकर सामने आए और शर्मआए नहीं.