Skip to content

Nadeem Shravan Split full story

Nadeem Shravan Split

Nadeem Shravan Split full story| अभी तक किसी को नहीं पता होगा कि आखिर क्यों मशहूर music director nadeem shravan का याराना टूट गया था|

दोनों के बीच बेहद अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी, दोनों एक दूसरे को उस वक्त जानते थे जब दोनों की उम्र बहुत कम थी और उनके चेहरे पर बचपन छलकता था|

नदीम श्रवण ने एक छत्र इंडस्ट्री पर राज किया है|दोनों की जोड़ी ने 90 के दशक में कयामत ढा दी थी, फिर ऐसा अचानक क्या हो गया कि दोनों के रास्ते अलग हो गए थे|

आज हम आपको नदीम श्रवण के अलग होने की पूरी कहानी सुनाएंगे| इसके बारे में अभी तक आपको नहीं पता होगा आखिर क्या ऐसी वजह थी, जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए थे|

दरअसल नदीम श्रवण कभी अलग नहीं होना चाहते थे लेकिन बेटे के मोह ने दोनों की दोस्ती में, दोनों की जोड़ी में दरार डाल दी थी| श्रवण ने नदीम से एक दिन अपने दिल का इजहार किया उन्होंने नदीम से कहा कि अब हमें थोड़ा पीछे हट जाना चाहिए और अपने बेटे sanjeev darshan को आगे लाना चाहिए|

श्रवण चाहते थे कि अपने बेटे को एस्टेब्लिश करें और इसके लिए वह अपने और nadeem की जोड़ी को पीछे करना चाहते थे वह चाहते थे कि आब उनका बेटे sanjeev darshan दुनिया में नाम कमाए|

Nadeem Shravan Split
Nadeem Shravan Split full story

श्रवण की चाहत पर नदीम राजी थे ”Nadeem Shravan Split full story”

लेकिन नदीम चाहते थे कि बच्चों को पहले ट्रेन कर दिया जाए| उनको अपने under में ट्रेनिंग दी जाए| उसके बाद जब श्रवण कहे तो हो वह पीछे हो जाएंगे लेकिन श्रवण इस बात के लिए तैयार नहीं हुए वह चाहते थे कि sanjeev darshan अपना करियर फॉरेन शुरू कर दे|

नदीम इस बात के लिए राजी नहीं हुए और होना भी नहीं चाहिए था क्योंकि जितनी मेहनत से  नदीम श्रवण ने अपनी एक जगह बनाई थी वह इस तरह से छोड़ी नहीं जा सकती थी|

आज भी नदीम- श्रवण के बेटों को मशवरे देते हैं नदीम का कहना है कि आज भी जब श्रवण के बेटे उनसे कोई मशवरा मांगते हैं तो वह जरूर देते हैं क्योंकि श्रवण अब नहीं रहे उनकी जगह पर नदीम अपना हक अदा करते हैं|

नदीम श्रवण ने तकरीबन 17 साल तक लगातार स्ट्रगल किया और 17 साल में इनकी कमाई अगर जोड़ी जाती तो सिर्फ डेढ़ हजार रुपए महीना निकल रही थी लेकिन 1990 में Film Aashiqui रिलीज हुई और उसने 17 साल का वनवास एक झटके में खत्म कर दिया|

रातों-रात नदीम श्रवण का सितारा सातवे आसमान से बातें करने लगा| जो लोग नदीम श्रवण को ठुकरा देते थे, अब वही लोग नदीम श्रवण के दरवाजे पर नमस्तक होकर दस्तक देने लगे|

कहना गलत नहीं होगा कि नदीम श्रवण का म्यूजिक ऐतिहासिक म्यूजिक है फिल्म इंडस्ट्री के लिए| 90 का पूरा दशक इन्हीं के नाम रहा| हर बड़ी फिल्म में सारे गाने Nadeem shravan के होते थे और सब के सब आज भी सुपर डुपर हिट माने जाते हैं|

लगातार 3 साल तक नदीम श्रवण को filmfare award मिला और उस दौर में जितने भी म्यूजिक डायरेक्टर थे जो इस्टैबलिश्ड माने जाते थे, वह सब के सब वापस से स्ट्रगल करने लगे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए|