बड़े पर्दे पर सरोज खान की जिंदगी का हर पहलू अब होगा नुमाया भूषण कुमार के जरिए.
भूषण कुमार ने सरोज खान की जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला किया है और
इसके लिए भूषण कुमार ने सरोज खान के बच्चों से बायोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं.
सरोज खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक नए-नए डांस स्टेप्स दिए,
80 और 90 के दशक में सरोज खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए ,
जिसमें सबसे पहले जो पहचान बनी वह थी ‘Ek Do Teen’, ‘Choli Ke Peechey Kya Hai’, ‘Hawa Hawai’, ‘Dhak Dhak Karne Laga’ .
सरोज खान को तीन बार नेशनल अवार्ड मिला यह बहुत बड़ी बात थी,
क्योंकि सरोज खान जो है वह पहली फीमेल कोरियोग्राफर थी फिल्म इंडस्ट्री की,
सरोज खान की जर्नी शुरू हुई जब 3 साल की थी उसके बाद 10 साल की उम्र में सरोज खान डांसर बन गई और
12 साल की उम्र में असिस्टेंट कोरियोग्राफर बनी .
सरोज खान ने अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे लेकिन वह हर मुश्किल का सामना करते हुए
अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ती गई उनका लक्ष्य था कि वह 1 दिन बहुत बड़ी कोरियोग्राफर बने और यह dream पूरा भी हुआ.
राजू खान का कहना है अपनी मदर के लिए
राजू खान जो की खुद भी एक कोरियोग्राफर हैं और सरोज खान के बेटे हैं उनका कहना है कि,
उनकी mother यानी कि सरोज खान को जिंदगी में dance से बहुत प्यार था,
उन्होंने अपनी जिंदगी पूरी डांस को डेडीकेट कर रखी थी और जो रिस्पेक्ट और
जो प्यार उनको फिल्म इंडस्ट्री से मिला वह यकीनन एक सम्मान का हिस्सा है और राजू खान तहे दिल से शुक्रगुजार हैं भूषण कुमार के, कि उन्होंने सरोज खान की जिंदगी के ऊपर फिल्म बनाने की सोची और उनकी जिंदगी को दुनिया के सामने लाने का फैसला किया