Skip to content

22nd आइफा अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई अबू धाबी में

22nd आइफा अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई अबू धाबी में Arena Etihad ऑडिटोरियम में|

22nd आइफा अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई अबू धाबी में Arena Etihad ऑडिटोरियम में| सलमान खान के हाथों शुरुआत हुई आइफा की|

इस बार आइफा सलमान खान के कंधों पर है क्योंकि आइफा को होस्ट कर रहे हैं सलमान खान| 2nd आईफा अवॉर्ड्स की शुरुआत प्रेस के साथ हुई जहां पर दुनिया भर की प्रेस मौजूद थी|

inauguration के वक्त सलमान खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, मनीष पॉल मौजूद थे स्टेज पर|

सलमान खान काफी uneasey नजर आ रहे थे शुरुआत में| काफी देर तक वह अपनी चेयर पर बैठे रहे लेकिन प्रोग्राम शुरू नहीं हुआ था उसमें देर हो रही थी जिसके चलते हैं सलमान खान काफी ज्यादा अनइजी नजर आ रहे थे और उन्होंने अपनी चेयर से उठ कर इधर-उधर टहलना शुरू कर दिया|

ऐसा पहली बार हुआ था कि सलमान खान पहुंच गए हो उन के बाद दूसरे लोग लोगों ने एंट्री ली हो शायद इसी बात से थोड़ा अनइजी फील कर रहे थे सलमान|

नाराज हो गए थे सलमान खान

इनॉग्रल शो को होस्ट कर रहे थे सिद्धार्थ कानन जिनके होस्ट करने पर सलमान खान ने बहुत सारे कमेंट किए उनकी होस्टिंग को बोरिंग बताया|

सिद्धार्थ का नाम से उस वक्त सलमान थोड़ा नाराज हुए जब सिद्धार्थ कानन ने सलमान खान के अलावा शाहिद, टाइग,र सारा अली खान, अनन्या, रितेश जैसे सारे सितारों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया क्योंकि जिस प्रोग्राम के लिए इनको स्टेज पर बुलाया गया था वह उस वक्त शेड्यूल नहीं था इस बात पर सलमान काफी नाराज भी हुए सिद्धार्थ कानन पर|

जब वापस सिद्धार्थ कन्नन ने सलमान को स्टेज पर बुलाया तो सलमान ने कुछ देर लगाई स्टेज पर पहुंचने में वह रितेश देशमुख के इसरार करने पर अपनी सीट से उठे|

रितेश मनीष और सलमान आइफा प्रोग्राम होस्ट करेंगे

रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सलमान खान इस बार आईफा होस्ट करेंगे जो कि अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा और सभी जानते हैं कि जब किसी प्रोग्राम को होस्ट किया जाता है तो वहां guest में मौजूद सितारों से भी खूब हंसी मजाक चलता है और इस बार देखना होगा कि सलमान होस्ट कर रहे होंगे और ऐश्वर्या सितारों के साथ guest के तौर पर सलमान के सामने बैठी होंगी जोकि यकीनन यादगार क्षणों में गिना जाएगा|