Skip to content

3 इडियट ने kiara advani की जिंदगी बदली

3 इडियट ने kiara advani की जिंदगी बदली |फिल्म का असर हुआ kiara की जिंदगी पर

3 इडियट ने kiara advani की जिंदगी बदली |फिल्म का असर हुआ kiara की जिंदगी पर |आमिर खान की फिल्म 3 इडियट जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था उसे हर किसी ने इंजॉय किया और आज भी जब वह फिल्म कोई देखता है तो उसको इंजॉय करता है| उसमें कई तरह के सबक दिए गए थे |किसी की जिंदगी पर 3 idiot ने असर दिखाया हो या ना दिखाया हो लेकिन कियारा आडवाणी की जिंदगी पर 3 इडियट ने जरूर असर दिखाया| उसने kiara advani की जिंदगी बदल दी

kiara advani का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है| बॉलीवुड में उनके घर से कोई ताल्लुक नहीं रखता था |फिल्मों में आने के लिए सिर्फ कियारा आडवाणी चाहती थी कि वह अपना कैरियर फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस establish करें लेकिन डरती थी और उनके घर वाले भी डरते थे बॉलीवुड में कदम रखने से क्योंकि यहां का सफर आउटसाइडर्स के लिए कतई आसान नहीं है| काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं main stream सिनेमा में काम करने के लिए और वह भी लीड रोल में आने के लिए|

3 घंटे मैं कियारा आडवाणी की जिंदगी बदल गई

जिस तरह से दूसरे पेरेंट्स अपनी बेटी के लिए possessive होते हैं| उसी तरह से कियारा आडवाणी के पेरेंट्स kiara के लिए काफी possessive थे |वह नहीं चाहते थे कि कियारा आडवाणी अपना कैरियर बनाने के लिए बॉलीवुड को चुने| वह चाहते थे कि kiara ग्लैमरस दुनिया के बजाए किसी दूसरे लाइन में अपना कैरियर सेट करें लेकिन kiara हमेशा से ही इस बात पर जोर देती अपने पेरेंट्स पर कि वह अपना कैरियर एक्टिंग में हीं बनाएंगे| बॉलीवुड में ही वह काम करना चाहती थी |फिल्मों में लीड रोल करना उनका सपना था|

एक दिन kiara advani का पूरा परिवार राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स देखने थिएटर में गया और फिल्म देखने के बाद कियारा आडवाणी के पिता पर फिल्म  का इतना असर हुआ कि उन्होंने फैसला कर लिया की kiara को जो चाहिए उसी में उसको  कैरियर बनाने देंगे|

उनके ऊपर आमिर खान के उन डायलॉग्स का बहुत भारी असर हुआ जिसमें वह कहते हैं कि जो आपका दिल करे बस उसी को फॉलो करो और जिंदगी की हर जंग जीते जाओगे |बस इन्हीं सब बातों को kiara advani के पिता का दिल बदल दिया और उन्होंने कियारा आडवाणी को इजाजत दे दी कि वह जिस लाइन को चुनना चाहती हैं उसी में अपना कैरियर बनाएं क्योंकि वह जानते थे कि यही सच्चाई है कि आपका जो दिल करता है अगर वह आपको करने मिल जाए तो आप उसमें हंड्रेड परसेंट एफर्ट लगाते हैं|

शुक्रगुजार हैं राजकुमार हिरानी की जिन्होंने 3 इडियट फिल्म बनाई और उसमें बहुत शानदार मैसेज सभी पेरेंट्स के लिए रखा

आज की तारीख में काफी लकी मानी जाती है kiara|लगातार हिट फिल्में  देती आ रही हैं kiara advani| उनकी झोली में एक के बाद एक हिट फिल्मों का सिलसिला जारी है| खासतौर से उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की blue eyedगर्ल कहा जाता है| धर्मा प्रोडक्शन के लिए उन्हें बहुत लकी माना जाता है क्योंकि वह जितनी भी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में नजर आई हैं वह सब की सब फिल्में हिट साबित हुई है बॉक्स ऑफिस पर|