लौट आया हूं मैं पठान की हुंकार| पठान बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से रिकॉर्ड्स तोड़ रही है उसने शाहरुख के आलोचकों को करारा जवाब दिया है
लौट आया हूं मैं पठान की हुंकार| पठान बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से रिकॉर्ड्स तोड़ रही है उसने शाहरुख के आलोचकों को करारा जवाब दिया है |film की रिलीज से पहले शाहरुख खान मीडिया से मिल नहीं पाए थे लेकिन रिलीज के 5 दिन के बाद शाहरुख खान मीडिया से मुखातिब हुए जहां पर उन्होंने अपने आलोचकों को बता दिया कि वह लौट आए हैं और अब कहीं नहीं जाएंगे|
4 साल के बाद शाहरुख खान ने हिंदी फिल्मों में वापसी की है और उन्होंने आते ही यह बता दिया कि अब वह लौट आए हैं और अब कहीं नहीं जाएंगे यही रहने वाले हैं वह|
मेरे दुश्मन समझते थे मैं लौट कर नहीं आऊंगा
फिल्म डॉन में शाहरुख खान के डायलॉग बहुत हिट हुआ था और जिस तरह से शाहरुख की फिल्में फ्लॉप हुई थी और 4 साल से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी |उनके दुश्मन यही समझने लगे थे अब वह लौट कर नहीं आएंगे|
बहुत सारे ऐसे लोग थे जो शाहरुख को अच्छी तरह जानते थे| उनके करीब भी रहना चाहते थे लेकिन पीठ पीछे शाहरुख की बुराई भी किया करते थे| उनका कहना था कि शाहरुख अब बुड्ढे हो गए हैं| उनका जमाना चला गया| अब उन्हें कोई पसंद नहीं करता |उनकी फिल्में लगातार पिट रही हैं| इस तरह की बातें शाहरुख की पीठ पीछे शुरू हो गई थी लेकिन पठान की वापसी ने हर किसी की जुबान पर ताले लगा दिए हैं|
मजबूरी में अब उन् लोगों को शाहरुख की तारीफ करनी पड़ रही है फिर से शाहरुख के गुण गाने शुरू कर दिए
शाहरुख खान ने पठान की सुपर सक्सेस पर मीडिया से मुखातिब होते हुए हर किसी का शुक्रिया अदा किया और साथ ही सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया उन्होंने सलमान खान को भाई जान कहकर बुलाया और उनकी शान में कसीदे भी गड़े |
फिल्म पठान ने शुरू के 5 दिन में ही 500 करोड़ों का बिजनेस कर लिया है और जिस तरह से पठान की आंधी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है उससे इस हफ्ते की रिलीज होने वाली फिल्मों को काफी डर सता रहा है क्योंकि पठान की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही और फिल्मी जानकारों के मुताबिक पठान का बिजनेस डेढ़ से दो हजार करोड़ के बीच जाकर रुकेगा|