Skip to content

कंगना राणावत ने रणबीर आलिया पर निशाना साधा

कंगना राणावत ने रणबीर आलिया पर निशाना साधा बिना नाम लिए ही तीखे बाण छोड़ें दोनों पर|

कंगना राणावत ने रणबीर आलिया पर निशाना साधा बिना नाम लिए ही तीखे बाण छोड़ें दोनों पर|बॉलीवुड और कंगना राणावत का बहुत समय से झगड़ा चला आ रहा है|वक्त वक्त पर कंगना किसी ना किसी को अपने निशाने पर लेती रहती हैं और इस बार उन्होंने रणबीर और आलिया को अपने निशाने पर लिया है| बिना नाम लिए ही उन्होंने दोनों पर निशाना साधा है|

kangana ranaut का मानना है कि उनके प्राइवेट व्हाट्सएप चैट लिक हो रहे हैं |उन्हें कोई चुरा रहा है उनकी प्राइवेट बातें लिक हो रही है| जिसकी वजह से उनको काफी नुकसान भी हो रहा है और इसके पीछे उन्होंने बॉलीवुड माफिया का हाथ होने का अंदेशा जताया है और बॉलीवुड माफिया कंगना राणावत की नजर में करण जौहर हैं और करण जौहर के बेहद करीब हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट|उस लिहाज से उन्होंने बिना नाम लिए ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है|

बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में उनका मानना है कि वह pparazi को पैसे देते हैं अपनी पब्लिसिटी कराने के लिए उन्होंने कहा कि pparazi को पहले से बताया जाता है कि वह कहां पर कितने टाइम पहुंच रहे हैं| इसके लिए वह pparazi को पैसे देते हैं अपनी पब्लिसिटी कराते हैं पैसे देकर लेकिन उन्हें यानी कि कंगना राणावत को कोई जरूरत नहीं है पैसे देकर अपनी पब्लिसिटी कराने की|

पपराजी को कैसे पता चल गया कि मैं सुबह डांस क्लास मैं जाने वाली हूं

कंगना राणावत आशंका जताई है कि उनके व्हाट्सएप प्राइवेट चाट लीक होते हैं और इसके पीछे उन्होंने रणबीर आलिया पर निशाना साधा है| साथ में उन्होंने करण जौहर को भी शक के घेरे में लिया है| उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी pparazi को नहीं बताया कि वह कब और कहां आ रही हैं और कब और कहां जा रही हैं| फिर उन्हें कैसे पता चल गया उनके सुबह-सुबह डांस क्लास में जाने का| सुबह जब वह अपने डांस क्लास पहुंची तो pparazi  वहां पहले से ही मौजूद थे| इसको देखकर कंगना राणावत काफी हैरान हो गई क्योंकि उन्होंने तो किसी को बताया भी नहीं था कि वह सुबह 6:00 बजे डांस क्लासेस में पहुंचने वाली है फिर इन्हें कैसे पता चल गया इस बात से उनकी जासूसी चल रही है |

उनका शक और भी गहरा रहा है क्योंकि उनका मानना है कि कई बार कई ब्रांड की डील फाइनल होते होते लास्ट मोमेंट पर टूट जाती है और वह deal किसी और को चली जाती है |इस बात पर भी उन्होंने अपने शक की सुई रणबीर आलिया की तरफ घुमाई|

आलिया भट्ट को alert किया

alia bhatt और रणबीर कपूर का नाम लिए बगैर ही कंगना राणावत ने आलिया भट्ट को सचेत किया कि वह रणबीर कपूर से अलर्ट रहें उन्होंने कहा कि बांद्रा में 2 फ्लोर पर रहते हैं पत्नी अपनी बेटी के साथ और पति नीचे वाले फ्लोर पर रहता है उन्होंने आलिया को alert करते हुए कहा कि अपने पति पर नजर रखें क्योंकि वह बहुत बड़ा casanova है|

आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए ही उन्होंने कहा कि वह actress जो उनकी नकल करती है उन्होंने बताया कि 2 साल पहले अपने भाई की शादी में उन्होंने जो कपड़े पहने थे उसी तरह के कपड़े उसने अपनी शादी में बनवाएं| यही नहीं उसने उनके घर का इंटीरियर डिज़ाइनर भी चुराया उसी से अपने घर का इंटीरियर करवाया|

आखिर किस बात के लिए कंगना राणावत बॉलीवुड से इतना नाराज हैं यह तो शायद वही जानती होंगी| जबकि वह खुद भी बॉलीवुड का हिस्सा है और बॉलीवुड में हमेशा से ही अलग-अलग कैंप रहे हैं सितारों के लेकिन कभी भी किसी सितारे ने खुलकर दूसरे कैंप पर इतना हमला नहीं बोला है जितना कि कंगना राणावत ने खुलकर मोर्चा लिया हुआ है|