अमिताभ बच्चन की पैंट में चूहा घुस गया था बुरा हाल हुआ था उस वक्त उनका
अमिताभ बच्चन की पैंट में चूहा घुस गया था बुरा हाल हुआ था उस वक्त उनका |सुनने में बड़ा ही मजाकिया लगता है कि अमिताभ बच्चन की पेंट में चूहा घुस गया था लेकिन ऐसे ही कुछ हुआ था |यही सच्चाई है कि अमिताभ बच्चन की पैंट के अंदर चूहा चला गया था| सुनने में अटपटा लगता है लेकिन ऐसा ही हुआ था और वह लम्हा बड़ा ही embaressing था amitabh bachchan के लिए क्योंकि उस वक्त वह किसी पब्लिक प्लेस पर बैठे हुए थे और तभी यह ऐसा हुआ था|
वैसे तो अमिताभ बच्चन की जिंदगी में बहुत सारी यादगार चीजें हुई हैं लेकिन यह अटपटा वाक्य उन्हों आज तक नहीं भूला |जबकि इस बात को 43 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी अमिताभ बच्चन को याद है कि कैसे और कहां पर उनकी पेंट में चूहा घुस गया था और फिर उन्होंने क्या किया था| जब तक उनको एहसास होता की उनकी पैंट में कुछ जा रहा है| कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि वह कुछ और नहीं चूहा था जो रेंगता हुआ उनकी पैंट केअंदर चला गया था|
मामला फिल्म दो और दो पांच का है
इस फिल्म में उनके साथ शशि कपूर और परवीन बॉबी भी थी और इसी फिल्म को देखने के लिए अमिताभ बच्चन मुंबई के एक थिएटर पर पहुंचे थे और उस वक्त फैशन था बेल बॉटम का चौड़े मोरियो का |अमिताभ बच्चन को अच्छी तरह याद है कि वह फिल्म दो और दो पांच को देखने के लिए थिएटर में पहुंचे थे और पिक्चर हॉल में अंधेरा था |फिल्म चल रही थी तभी उन्हें एहसास हुआ कि कोई चीज उनके पेंट में घुस रही है| जब तक वह समझ पाते तब तक चूहा उनकी पैंट में घुस चुका था क्योंकि उनकी पैंट की मोहरी चौड़ी थी इसलिए चूहा आराम से उसके अंदर चला गया |ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस वक्त बेल बॉटम का फैशन था|
यह यादगार किस्सा शेयर किया अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी फिल्म दो और दो पांच की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह चौड़ी मोरी की पेंट पहने हुए हैं| यानी कि बेलबॉटम पहने हुए हैं और बेलबॉटम को याद करके उन्हें अपने साथ हुआ वह किस्सा भी याद आ गया उन्होंने आगे यह नहीं लिखा कि किस तरह से उन्होंने उस चूहे को हैंडल किया| कैसे उसको अपनी पेंट से निकाला |यकीनन परेशान हो गए होंगे न्यू अचानक से चूहे के पेंट में घुसने से| उस वक्त भले ही काफी गंभीर मामला रहा होगा लेकिन आज वह खुद भी वह किस्सा याद करके हंस पड़ते हैं|