Skip to content

physically gauri अट्रैक्टिव लगी थी शाहरुख को

physically gauri अट्रैक्टिव लगी थी शाहरुख को बड़ी बेबाकी के साथ शाहरुख खान ने अपनी और गौरी की पहली मुलाकात के बारे में बताया

physically gauri अट्रैक्टिव लगी थी शाहरुख को बड़ी बेबाकी के साथ शाहरुख खान ने अपनी और गौरी की पहली मुलाकात के बारे में बताया| शाहरुख खान और गौरी खान उस वक्त से एक दूसरे के साथ में हैं जब शाहरुख खान कुछ भी नहीं थे| शाहरुख खान से पूछा गया कि आखिर उन्हें क्या पसंद आया था गौरी में जिसके चलते उन्होंने गौरी को प्रपोज कर दिया था शादी के लिए|इस पर बहुत ही खूबसूरत  तरीके से शाहरुख खान ने गौरी खान के बारे में बताया|

कि उन्हें गौरी में क्या चीज बहुत पसंद आई थी| जिसके चलते वह उनकी तरफ अट्रैक्ट हुए थे |शाहरुख खान को gauri khan फिजिकली काफी अट्रैक्टिव लगी थी |इस बात को कहने में शाहरुख खान ने जो लहजा अपनायाआया था उसमें बेहद इज्जत छुपी हुई थी गौरी खान के लिए| कहीं से भी कोई वल्गैरिटी नहीं दिख रही थी उनके कहने में| शायद कोई और इस बात को कहता तो पूरा सेंटेंस vulgar लगने लगता लेकिनशाहरुख का कहने का अंदाज इतना प्यारा था कि उसमें भी उनका प्यार झलक रहा था वल्गैरिटी नहीं|

 

फिजिकली अट्रैक्ट होना कहीं वल्गर संदेश देता है

लेकिन शाहरुख के संदेश में बेहद सादगी थी वल्गैरिटी नहीं थी उन्होंने खुले दिल से अपने गौरी की पहली मुलाकात के बारे में बताया कि उन्हें गौरी फिजिकली काफी अट्रैक्टिव लगी थी| इसके चलते उनका अट्रैक्शन गौरी की तरफ हुआ था| गौरी और शाहरुख खान एक पार्टी में मिले थे और उस पार्टी में गौरी शाहरुख के बहुत ही करीबी दोस्त के साथ डांस कर रही थी |उस वक्त गौरी की उम्र 14 साल थी और शाहरुख की उम्र 18 साल|

शाहरुख ने अपने दोस्त से कहा कि वह इस लड़की के साथ डांस करना चाहते हैं और उस दोस्त ने शाहरुख की बात रखते हुए शाहरुख को गौरी के साथ डांस करने का मौका दिया| शाहरुख काफी देर तक गौरी के साथ डांस करते रहे और उन्हें पहली नजर में गौरी काफी भाग गई थी|

(physically gauri अट्रैक्टिव लगी )दोनों की उम्र काफी कम थी लेकिन शाहरुख ने फिर भी गौरी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था|

शाहरुख खान ने जब गौरी खान को प्रपोज किया शादी के लिए तो उस वक्त शाहरुख की उम्र भी कम थी और गौरी की भी |शाहरुख कुछ खास काम नहीं करते थे दिल्ली में ही रहते थे उनके पास एक पुरानी सी फिएट कार हुआ करती थी और एक रोज जब वह गौरी को ड्रॉप कर रहे थे तो उन्होंने चलते हुए गौरी से कह दिया कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं क्या वह उनसे शादी करेंगे| गौरी का क्या जवाब था shahrukh ने नहीं सुना क्योंकि शाहरुख उस वक्त वहां से आगे बढ़ गए थे|

इंटर कास्ट मैरिज दोनों के लिए आसान नहीं था| गौरी के घर वालों ने मना कर दिया था और शाहरुख मानते हैं कि अगर उनकी बेटी के लिए भी कोई ऐसा रिश्ता है आए जिसके मां बाप ना हो तो वह भी शायद वक्त लेंगे सोचने में |ऐसे ही कुछ गौरी के पेरेंट्स के साथ भी था| गौरी के पैरंट्स ने  मना कर दिया था इस रिश्ते के लिए क्योंकि एक तो शाहरुख के माता-पिता नहीं थे दूसरा इंटर कास्ट मैरिज थी लेकिन धीरे-धीरे गौरी की घरवाली मान गए शादी के लिए|

गौरी नहीं चाहती थी कि शाहरुख खान मुंबई जाए

किसी इनसिक्योरिटी पत्नी की तरह ही गौरी खान शाहरुख के मुंबई आने और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की बात पर राजी नहीं थी| वह नहीं चाहती थी कि शाहरुख खान दिल्ली छोड़कर मुंबई जाएं क्योंकि उन्हें इनसिक्योरिटी थी कहीं वहां जाकर शाहरुख खान बदल ना जाए उन्हें अंदाजा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कब किसका अफेयर शुरु हो जाए पता नहीं|

आगे लेकिन शाहरुख ने अपने और गौरी के रिश्ते को बखूबी संभाला और गौरी की वह इनसिक्योरिटी दूर की| उसके बाद आज तक जो भी हैं वह सबके सामने हैं| शाहरुख और गौरी आज की डेट में फिल्म इंडस्ट्री के आइडियल कपिल में गिने जाते हैं|