मैं हूं आखरी स्टार अब मेरे बाद कोई और स्टार पैदा नहीं होगा पठान का दावा|
मैं हूं आखरी स्टार अब मेरे बाद कोई और स्टार पैदा नहीं होगा पठान का दावा|जो शाहरुख खान के बहुत करीबी है वह सब जानते हैं कि shahrukh khan का सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत स्ट्रांग है |उनको अपने ऊपर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस है| उनको यह पता है कि वह जो भी काम करेंगे उसमें वह कामयाब होंगे| जो बात कहेंगे उस पर वह खरे उतरेंगे| उनके जहन में कभी भी कन्फ्यूजन पैदा नहीं होता और इसी के चलते उन्होंने बड़ी बात का ऐलान किया कि उनके बाद कोई स्टार नहीं पैदा होगा|
वही आखरी star है फिल्म इंडस्ट्री के |उन से पहले भले ही बहुत सारे star आए हो सुपरस्टार आए हो लेकिन अब उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा |कोई भी उन उन जैसा नहीं बन पाएगा |कोई भी अब इतना बड़ा स्टार नहीं बनेगा जितने बड़े स्टार शाहरुख खान हैं| यह खुद शाहरुख खान का दावा है|
शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि उनके बाद अब कोई स्टार नहीं आएगा| वही आखरी star है| उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें इस बात का डर लगता है की एक दिन यह शोहरत खत्म हो जाएगी| उनकी जगह कोई और आ जाएगा| कोई और उन जैसा बड़ा स्टार बन जाएगा| इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह यूं तो बहुत ही ज्यादा मॉडेस्ट हैं लेकिन इस बात को वह दावे के साथ कहते हैं झूठ नहीं बोलेंगे बल्कि सच कहेंगे कि अब उनके बाद कोई स्टार नहीं आएगा फिल्म इंडस्ट्री में |जितने बड़े स्टार वह खुद हैं अब उतना बड़ा स्टार फिल्म इंडस्ट्री को नहीं मिलेगा|
यह दावा शाहरुख खान का काफी हद तक गलत भी नजर नहीं आता
शाहरुख खान ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा उससे पहले ही वह लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर चुके थे अपने सीरियल फौजी के जरिए |शाहरुख के साथ आगे पीछे आमिर खान सलमान खान सभी ने डेब्यू किया और सभी की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई |बॉक्स ऑफिस पर जिस वक्त शाहरुख खान अपना कैरियर सवार रहे थे |उस वक्त अमिताभ बच्चन सबसे बड़े सुपरस्टार थे| जो इज्जत शोहरत अमिताभ बच्चन को थी धीरे-धीरे वही इज्जत शाहरुख खान की झोली में भी आती गई |शाहरुख भी अमिताभ बच्चन की तरह दुनिया में पहचाने जाने लगे |पूरी दुनिया अमिताभ बच्चन कि तरह ही शाहरुख खान की भी फैन होती चली गई|
हिट फिल्मों के मामले में सलमान खान और आमिर खान का भी कोई जवाब नहीं है लेकिन जो स्टारडम आज की तारीख में शाहरुख खान को प्राप्त है वह किसी भी दूसरे स्टार को नहीं है| भले ही सलमान खान को भी लोग बहुत चाहते हैं लेकिन दुनिया में हिंदुस्तान में शाहरुख जैसा स्टार दूसरा कोई नहीं और यही वजह है कि शाहरुख खान इस बात का दावा करते हैं कि अब उनके बाद कोई दूसरा स्टार फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आएगा |वही आखरी स्टार हैं देखा जाए तो new comers में रणबीर कपूर रणवीर सिंह वरुण धवन कार्तिक आर्यन यह सब फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन स्टारडम के नाम पर इनकी कहीं भी गिनती नहीं होती शाहरुख खान के सामने| शाहरुख के सामने यह सब बौने नजर आते हैं|