Skip to content

शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत का केस लड़ेंगी

शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत का केस लड़ेंगी राखी सावंत ने किया ऐलान

शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत का केस लड़ेंगी राखी सावंत ने किया ऐलान कि मेरी बहन शर्लिन चोपड़ा मेरे cases लड़ा करेंगी|

राखी सावंत के केसेस से निजात दिलाएंगी शर्लिन चोपड़ा |वहीं शर्लिन चोपड़ा जिनकी राखी सावंत से जानी दुश्मनी हुआ करती थी| दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते थे |शर्लिन चोपड़ा ने ही rakhi sawant पर FIR कराई थी और उन्हें पुलिस ने बुलाया भी था |कोर्ट ने जिन्हें बेल दी थी अब वही sherlyn chopra rakhi sawant के केस लड़ेंगी|

sherlyn chopra लॉ की पढ़ाई कर रही है और जल्द ही वह lawyer बन जाएंगी| इस बात से खुश होकर rakhi sawant ने sherlyn chopra को उनके जल्द ही lawyer बनने पर बधाई दी और साथ ही ऐलान कर दिया कि अब मेरी बहन यानी कि sherlyn chopra ही मेरे cases लड़ा करेंगी|

rakhi sawant ने यह साफ नहीं किया कि कौन से केस sherlyn chopra लड़ेंगी आदिल वाला केस या फिर उन्हें इस बात का अंदाजा है कि आने वाले वक्त में वह कुछ ऐसा करने वाली हैं जिससे उन्हें केस करने की जरूरत पड़ेगी और वह cases वह शर्लिन चोपड़ा pursue करेंगी|

पूरी तरह से बदल चुकी है हवा

जिस तरह से राखी सावंत और sherlyn chopra के बीच में लड़ाई चल रही थी और अब जिस तरह से दोनों में दांत काटी दोस्ती हो गई है वह तो बिल्कुल ही किसी स्विच की तरह ऑन ऑफ वाला मामला नजर आता है |कहां तो एक दूसरे की शक्ल भी देखना गवारा नहीं थी और अब दोनों गले में हाथ डाल कर आई लव यू| आई लव यू बहन कहती फिर रही है|

समझने वाले समझ नहीं पा रहे की आखिर दोनों की दुश्मनी इतनी गहरी दोस्ती में कैसे बदल गई| वह भी अचानक से |इस दोस्ती के पीछे भी वजह साफ नजर आ रही है| इसमें दोनों का ही फायदा नजर आ रहा है| एक तो राखी सावंत के ऊपर जो sherlyn chopra ने केस डाला था उसका वजूद खत्म हो गया और दूसरी तरफ sherlyn chopra को राखी ने बेशुमार पब्लिसिटी दी सोशल मीडिया के जरिए| ऐसे में sherlyn chopra भी राखी के साथ साथ काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही |जिसकी शायद उन्हें सख्त जरूरत थी|