Imran Khan डर रहे थे कोई देख लेगा तो मारेगा अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इमरान खान ने ऐसा क्या कर दिया
Imran Khan डर रहे थे कोई देख लेगा तो मारेगा अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इमरान खान ने ऐसा क्या कर दिया था जिसकी वजह से उनको डर यह पैदा हो गया अगर कोई देख लेगा तो उन्हें मार पड़ सकती है|
दरअसल इमरान खान इंडिया से वापस पाकिस्तान पहुंचे थे और उन हालातों में पहुंचे थे जब वहां की जनता बेहद नाराज थी| इमरान खान से नहीं बल्कि पूरी पाकिस्तान की टीम से जो करारी हार का मुंह देखकर इंडिया से लौटी थी पाकिस्तान |
इमरान खान बताते हैं कि उन्हें यह बात कभी नहीं भूलेगी की जब वह इंडिया आए थे कैप्टन बन कर test series खेलने और यहां पर उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और ऐसे में वह अच्छी तरह जानते थे की पाकिस्तान की जनता उनसे बेहद नाराज है| अगर सामने पड़ गए तो कुछ भी कर सकती है लेकिन वापस अपने मुल्क तो लौटना ही था बहुत सोच विचार किया गया की क्या किया जाए |कैसे वहां की जनता को face करने से बचा जाए
सबसे पहले यह तय किया गया की उनकी टीम के पहुंचने की खबर पाकिस्तान में किसी को ना हो
क्योंकि वह जानते थे कि अगर उनके लौटने की यह खबर पाकिस्तान की जनता को मिल गई तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कुछ भी हो सकता है| मार पिटाई भी हो सकती है |ऐसे में इमरान खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह तय किया कि वह एसी फ्लाइट पकड़ेंगे वापस जाने के लिए जब वहां की जनता सो रही हो| बहुत सोच विचार के बाद उन्हें एक सुबह 4:00 बजे की फ्लाइट दिख गई| imran khan टीम के लिए इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता था तो उन्होंने पाकिस्तानी जाने के लिऐ सुबह 4:00 बजे की फ्लाइट लेने का फैसला लिया|
इमरान खान बताते हैं कि जब वह पाकिस्तान एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था सिर्फ एयरपोर्ट ऑफिशल्स ही मौजूद थे और कोई दूसरा बंदा नजर नहीं आ रहा था लेकिन एयरपोर्ट ऑफिशल्स भी उनसे काफी नाराज थे इसलिए पूरी टीम को उन्होंने 2 घंटे तक रोके रखा| हर चीज की तलाशी ली |छोटी बड़ी हर चीज को उन्होंने खंगाला| हर किसी को चेक किया यह उनकी नाराजगी का तरीका था|
एयरपोर्ट से निकलने के बाद सब धीरे-धीरे अपने घर को चले गए पाकिस्तान की जनता को पता भी नहीं चला की इमरान की टीम इंडिया से वापस आ चुकी है|
8 साल बात फिर लौटे पाकिस्तान
तकरीबन 8 साल के बाद इमरान खान अपनी टीम के साथ भारत में सीरीज खेल कर और यहां पर जीत कर फिर वापस लौटे पाकिस्तान लेकिन इस बार नजरिया बदल चुका था हर किसी का| इमरान बताते हैं कि ज़िन ऑफिशल्स ने एयरपोर्ट पर ने 2 घंटे रोका था वही ऑफिशल्स खुशी खुशी उन्हें कंधों पर उठाकर एयरपोर्ट के बाहर लेकर आए थे और बाहर निकलने पर डेढ़ लाख की भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी थी |
तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर तक पाकिस्तानी जनता मौजूद थी उनके स्वागत के लिए भारत से मैच खेलने पर सबसे अधिक दबाव होता है इस बात को कुबूला imran khan ने उन्होंने बताया कि बहुत pressure होता है इंडिया से मैच खेलते हैं तो| ऐसा नहीं कि कोई दुश्मनी है |एक हेल्दी कंपटीशन होता है जिसमें सिर्फ दोनों टीमें नहीं बल्कि दोनों मुल्क की जनता भी बराबर से involve होती है |