सूरमा भोपाली का यादगार किस्सा सुनाते हैं जब वह चले थे जावेद अख्तर पर कोर्ट केस करने
सूरमा भोपाली का यादगार किस्सा सुनाते हैं जब वह चले थे जावेद अख्तर पर कोर्ट केस करने|अगर कोई सुरमा भोपाली का नाम ले ले तो बिना सोचे समझे ही सबके दिमाग में शोले का वह किरदार अपने आप चला आता है जिसे निभाया था जगदीप ने|
अभी तक सब यही समझते थे की जावेद अख्तर ने surma bhopali का किरदार शोले में बस ऐसे ही सोच कर लिख दिया था लेकिन ऐसा नहीं था बल्कि उस वक्त रियल्टी में एक शख्स हुआ करता था भोपाल में जिसको सब सूरमा के नाम से पुकारते थे| उसका नाम सूरमा भोपाली रख दिया गया था| भोपाल के लोग ही उसे सूरमा बनाने में लगे थे |जबकि उसका हाल ठीक वैसे ही था जैसे की फिल्म शोले में जगदीप को दिखाया गया है |एक बेहद दुबला पतला सा छोटे कद का इंसान जिसे भोपाल के लोग जोकि बहुत मजाकिया होते हैं उन्होंने उस शख्स को चने के झाड़ पर चढ़ा रखा था|
हर कोई सुरमा भोपाली से तफरी किया करता था |उस शख्स को वहां के लोगों ने यह यकीन दिला दिया था कि वह बहुत बड़ा दादा है और पूरा भोपाल उससे डरता है| उसके अंदर यह यकीन इतना पुख्ता कर दिया था कि उसको भी लगने लगा कि पूरा भोपाल उससे डरता है|
पूरे भोपाल में लोग उसे सुरमा भोपाली कहकर बुलाने लगे और वह भी सूरमा बनके घूमने लगा| जावेद अख्तर ने उस किरदार को कहीं देख लिया था| तो फिर शोले में उस किरदार को जगदीप के रूप में यूज कर लिया|
फिल्म शोले सुपर डुपर हिट हुई
फिल्म इंडस्ट्री में शोले 1 मील का पत्थर है और इस फिल्म के सारे करैक्टर अमर हो चुके हैं |उसी में से एक है सुरमा भोपाली| फिल्म शोले जब हिट हो गई हर तरफ उसके चर्चे होने लगे तो भोपाल में एक बार फिर लोगों ने सुरमा भोपाली को छेड़ना शुरू कर दिया |उन्हें चाबी देनी शुरू कर दी की जावेद अख्तर ने तुम्हारे नाम का तुम्हारे किरदार का यूज़ किया है| तुम तो यहां खाली बैठे हो और वहां जावेद अख्तर ने तुम्हारे नाम को भूनाकर लाखों रुपए कमा लिए| गाड़ी बंगला सब खरीद लिया है |लोगों ने सुरमा भोपाली को चढ़ाना शुरु कर दिया कि तुम जावेद अख्तर पर केस करो और अपना हक मांगो सुरमा भोपाली भी चल दिए जावेद अख्तर पर केस करने|
जावेद अख्तर बताते हैं कि सुरमा भोपाली की वकील के साथ केस करने वाली फोटो छपी थी वहां के लोकल न्यूज़ पेपर्स में लेकिन आगे केस pursue नहीं हुआ |उनके पास कभी कोई कोर्ट का कागज नहीं पहुंचा|
बहुत सीधा-साधा और नेक इंसान हुआ करते थे सुरमा भोपाली | जावेद अख्तर ने बताया की बाद में सुरमा भोपाली का निधन हो गया था एक एक्सीडेंट में जब वह स्कूटर चला रहे थे और किसी तेज रफ्तार गाड़ी से टकरा गए थे उसी एक्सीडेंट में उनका निधन हुआ था|