Skip to content

आमिर खान ने नेपोटिज्म को दिखाया आईना

आमिर खान ने नेपोटिज्म को दिखाया आईना सबकी बोलती बंद कर दी

आमिर खान ने नेपोटिज्म को दिखाया आईना सबकी बोलती बंद कर दी|नेपोटिज्म नेपोटिज्म राग अलापने वाले लोगों के चेहरे पर आमिर खान ने जोरदार तमाचा मारा है |वह लोग जो तुम इंडस्ट्री के पीछे पड़े रहते हैं| यहां पर नेपोटिज्म चलता है भाई भतीजावाद चलता है ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है आमिर खान ने|

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद बॉलीवुड को घेरा था कंगना राणावत ने| कंगना राणावत ने खूब आवाज उठाई थी नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने करण जौहर पर खुलकर निशाना साधा था कि वह भाई भतीजावाद को ही बढ़ावा देते हैं इंडस्ट्री के अंदर|

aamir khan ने सभी की बोलती बंद कर दी जब उन्होंने अपने बेटे जुनैद खान को कोई सपोर्ट नहीं किया उन्होंने उन लोगों को आईना दिखाया जो फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म के नाम पर बदनाम करने में लगे हुए हैं|

बेटे जुनैद को करना पड़ रहा है स्ट्रगल

आमिर खान ने बहुत ही बड़ी मिसाल पेश की फिल्म इंडस्ट्री के सामने क्योंकि आमिर खान के बेटे जुनैद खान को आम एक्टर्स की तरहा ही struggle करना पड़ रहा है| जुनैद खान जो कि आमिर खान के सबसे बड़े बेटे हैं उन्होंने कई एक्टिंग course किए हैं |डायरेक्शन कोर्स किया है लेकिन उन्होंने एक्टिंग के करने के लिए मन बनाया लेकिन उन्होंने अपने पिता आमिर खान कोई मदद नहीं ली और ना ही aamir khan ने उन्हें कोई मदद की |

aamir बताते हैं कि जुनैद ने तकरीबन 15 ऑडिशन दिए रोल पाने के लिए| इसके लिए उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर के पास जाना पड़ता है| जुनैद भी दूसरा एक्टर्स की तरह लाइन में लगते हैं |ऑडिशन देते हैं और रिजेक्ट हो जाते हैं| ऐसा उनके साथ तकरीबन 15 बार हुआ जबकि वह आमिर खान के बेटे हैं बावजूद इसके वह आम इंसानों की तरह ही ऑफिस ऑफिस जाकर ऑडिशन देते हैं|

आमिर खान का मानना है कि कि वह किसी को भी फोन करके junaid  के लिए सिफारिश कर सकते हैं| या खुद ही उनके लिए कोई फिल्म बना सकते हैं लेकिन वह junaid को अपनी जिंदगी अपने आप जीने देना चाहते हैं| वह चाहते हैं कि junaid अपनी काबिलियत पर दुनिया के सामने आए |आमिर का मानना है कि अगर किसी इंसान में टैलेंट होता है तो उसे कोई रोक नहीं सकता अगर टैलेंट नहीं है तो फिर उसे कोई बना नहीं सकता|

जुनैद खान को 15 जगह ऑडिशन देने के बाद एक जगह कहीं पर काम मिल गया है |

यानी कि उन्हें फिल्म में मौका मिल गया है लेकिन यह मौका ना तो आमिर खान ने दिया है और ना ही उनकी सिफारिश ने जुनैद को यह मौका उनकी काबिलियत पर मिला है|

आमिर खान हमेशा trend setter रहे हैं और एक बार फिर aamir ने trend सेट किया है जुनैद के रूप में |junaid को उन्होंने जरा सा भी सपोर्ट नहीं किया और नेपोटिज्म -नेपोटिज्म चिल्लाने वालों के मुंह पर  करारा जवाब दिया है|