salman khan के फैंस के लिए बुरी खबर अब नहीं इकट्ठा खट्टा हो पाएंगे सलमान खान के घर के नीचे|
salman khan के फैंस के लिए बुरी खबर अब नहीं इकट्ठा खट्टा हो पाएंगे सलमान खान के घर के नीचे |सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई|कोई भी मौका हो या आम दिन हो सलमान खान के घर के नीचे जनता का हुजूम देखने मिलता है| देशभर के लोग आते हैं सलमान खान के घर के नीचे सलमान खान की एक झलक पाने के लिए| घंटों वहां पर इकट्ठा रहते हैं कि शायद सलमान खान की एक झलक मिल जाए| ईद बकरीद होली दिवाली तो सलमान खान अपने fans को wave के लिए आते ही हैं और अपने बर्थडे पर वह खासतौर से फैंस से मिलने के लिए रुके रहते हैं और उसके बाद ही वह अपनी बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अपने फार्म हाउस पर जाते हैं|
लेकिन अब सलमान खान के घर के नीचे फैंस की भीड़ नहीं जमा होगी| ऐसा नहीं है कि सलमान खान अपना घर छोड़ हैं रहे हैं बल्कि यह पुलिस का आदेश है कि सलमान खान के घर के नीचे अब कोई भीड़ इकट्ठा ना हो क्योंकी सलमान खान की जान को खतरा है| इसलिए सलमान के घर के आसपास भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं मिली है|
सलमान की जान को है खतरा
प्रशासन ने सलमान खान को Y सिक्योरिटी प्रदान कर रखी है लेकिन अभी उनकी सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है| जब से लॉरेंस बिश्नोई और goldie brar ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है| प्राप्त जानकारी के अनुसार अब सलमान खान की सिक्योरिटी में दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और तकरीबन 8-10 पुलिसकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे वह कहीं भी आते जाते हैं तो|
इन्हीं धमकियों के चलते सलमान खान के घर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है|जिस तरह से सलमान से मिलने उनकी एक झलक देखने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ जमा होती थी |उसमें खतरा ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है प्रशासन को और पुलिस को क्योंकि भीड़ में कोई भी खड़ा हो सकता है और सलमान को कहीं से भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है| उस लिहाज से प्रिकॉशनरी स्टेप लेते हुए मुंबई पुलिस ने फैसला लिया है कि अब सलमान के घर के बाहर भीड़ जमा होती है उसको नहीं होने दिया जाएगा|
इस वजह से सलमान खान के फैंस में थोड़ी निराशा पैदा हो गई है क्योंकि अब उन्हें सलमान के घर के बाहर खड़े होने का मौका नहीं मिलेगा और ना ही सलमान की एक झलक पाने का |जैसे कि अक्सर उनको मिल जाया करता था|