Skip to content

Salman khan से पंगा भारी पड़ा ढीली करनी पड़ी जेब

Salman khan से पंगा भारी पड़ा ढीली करनी पड़ी जेब/ दबंग खान यूं ही नहीं कहा जाता सलमान खान को

Salman khan से पंगा भारी पड़ा ढीली करनी पड़ी जेब/ दबंग खान यूं ही नहीं कहा जाता सलमान खान को फिल्में हिट होने के बाद सलमान दबंग नहीं बने बल्कि पहले ही फिल्म से दबंग खान बन गए थे/

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आमतौर पर न्यूकमर्स हर कदम बहुत सोच समझ कर रखते हैं /किसी से पंगा नहीं लेते हैं खासतौर से कोई बड़ा नाम हो तो उससे तो हमेशा झुक कर ही मिलते हैं लेकिन सलमान खान शुरू से ही दबंग थे उन्होंने अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के बाद ही एक बड़ा पंगा ले लिया था और उसमें वह जीते भी थे/

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा अवॉर्ड फंक्शन है जिसको हिंदुस्तान का ऑस्कर भी कहा जाता है/ जब सलमान खान ने अपनी पहली हिट फिल्म दी मैंने प्यार किया उस फिल्म के लिए उन्हें फोन आया कि उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जाएगा/ जिसके लिए उन्हें अवार्डफंक्शन में आकर परफॉर्म भी करना पड़ेगा सलमान खान तैयार हो गए अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए वह भी बिना किसी पैसे के/

सलमान खान की पूरी फैमिली उस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई

सलमान खान की पूरी फैमिली उस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई क्योंकि वह सब भेज बेहद एक्साइटेड थे सलमान खान को इतना बड़ा अवार्ड लेते हुए देखने के लिए/ सलमान खान खुद भी बहुत एक्साइटिड थे /नॉमिनेशन स्टार्ट हुए सलमान खान अपनी सीट से तकरीबन खड़े हो गए थे अवार्ड लेने जाने के लिए लेकिन अवार्ड जैकी श्रॉफ को दे दिया गया/ अब सलमान खान बेहद गुस्से में आ गए क्योंकि उनके साथ धोखा हुआ था उनको बताया गया था कि उनको अवार्ड मिल रहा है और उसके बाद उन्हें वहां पर परफॉर्म भी करना होगा वह भी फ्री में/

Salman khan बैकस्टेज गए और वहां पर उन्होंने अवार्ड के एडिटर को बुलाया और उनसे कहा कि उन्होंने उनको धोखा क्यों दिया उन्हें अवार्ड देने की बात कही थी और अवार्ड जैकी श्रॉफ को दे दिया गया अब ऐसे में वह इस अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म नहीं करेंगे /यह सुनना था कि उस एडिटर के हाथ पैर फूल गए क्योंकि हर चीज तय होती है पहले से अगर उसमें कुछ भी ऊंच-नीच हो जाए तो पूरे अवॉर्ड फंक्शन पर असर पड़ता है/

आलम यह हो गया की उस एडिटर ने Salman khan को परफॉर्म करने के लिए चार्जेस देने की बात कही जिस पर सलमान खान तैयार हुए लेकिन अपनी शर्तों पर जितना उस एडिटर ने सलमान खान को रुपया ऑफर किया था परफॉर्म करने का उससे 5 गुना रुपया सलमान खान ने डिमांड किया और कोई चारा भी नहीं था उनके पास इसलिए उन्हें सलमान खान को उनके कहे मुताबिक उतने  रुपए का चेक बना कर देना पड़ा/

यहीं पर नहीं रुके सलमान खान

जब चेक Salman khan के हाथ में आ गया तो उस अवार्ड के एडिटर ने सलमान खान से कहा कि यह बात किसी से ना बताना जिस पर सलमान ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता /उसके बाद Salman khan सीधे अक्षय कुमार और जूही चावला के वैनिटी पर गए उन्हें बाहर बुलाया और उनसे पूरा हाल बताया और यह भी बताया कि उन्होंने इस अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए फीस चार्ज की है/ जिसके बाद अक्षय कुमार और जूही चावला भी बैकफुट पर आ गए/ यह कंफर्म नहीं हुआ कि दोनों ने वहां परफॉर्म करने के लिए चार्जेस लिए कि नहीं लेकिन सलमान खान के उस वाक्य के बाद एक्टर्स ने अवॉर्ड फंक्शन में फ्री में परफॉर्म करने से इनकार करना शुरू कर दिया और उसी के बाद से अवॉर्ड फंक्शन में होस्ट करने और परफॉर्म करने के पैसे मिलने लगे/