Skip to content

शहनाज गिल की जिंदगी में कोई दस्तक दे रहा है

शहनाज गिल की जिंदगी में कोई दस्तक दे रहा है सलमान खान ने शहनाज गिल को छेड़ा

शहनाज गिल की जिंदगी में कोई दस्तक दे रहा है सलमान खान ने शहनाज गिल को छेड़ाकिसी की तरफ इशारा करके

सलमान खान के काफी करीबी मानी जाती हैं शहनाज गिल खासतौर से सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उन्हें सलमान खान ने इमोशनली काफी सहारा दिया है और इस बात के लिए हमेशा ही वह सलमान खान की शुक्रगुजार भी रहती हैं/ यही नहीं सलमान खान ने अपनी फिल्म Kisi ka bhai kisi ki Jaanमें भी शहनाज गिल को रोल दीया/

फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने इशारो इशारो में शहनाज गिल की तरफ यह इशारा किया कि कोई है जो उनके साथ रिलेशन में आना चाहता है और कहीं ना कहीं शहनाज गिल भी किसी में इंटरेस्टेड हैं लेकिन दोनों ही एक दूसरे को कहने में शर्मआ रहे हैं कतरा रहे हैं/

आखिर किसकी तरफ था इशारा

राघव जुयाल और शहनाज गिल को लेकर सलमान खान ने इशारा किया था उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ देखा है कुछ महसूस किया है किसी के बीच/ बहुत कुछ उनकी आंखें बयान करती हैं/ एक दूसरे की तरफ दोनों बढ़ना चाहते हैं लेकिन एक आगे बढ़ता है तो दूसरा थोड़ा पीछे हो जाता है यह सब बातें सलमान खान राघव जुयाल और शहनाज गिल के लिए कह रहे थे और सलमान के कहने पर हर कोई रिएक् कर रहा था सिर्फ ब्लैंकचेहरे के साथ खड़े थे तो वह थे राघव जुयाल और शहनाज गिल /दोनों ही चुपचाप  बिना किसी रिएक्शन के खड़े रहे/

सलमान खान ने खुलकर  शहनाज गिल से कहा कि वह मूव ऑन कर जाएं मूव ऑन करने का मतलब था कि वह अब सिद्धार्थ शुक्ला की यादों से निकलकर प्रैक्टिकली किसी और की जिंदगी में मूव ऑन कर जाए/

कहते हैं कि बिना आग केआंखें धुआं नहीं उठता और अगर सलमान खान ने कुछ कहा है तो उसमें कुछ तो सच्चाई होगी// कुछ तो उन्होंने देखा होगा तभी उन्होंने इशारो इशारो में शहनाज गिल और राघव जुयाल के रिलेशन की तरफ इशारा किया है/ अब कहानी में कितनी सच्चाई है यह भी जल्द पता चल जाएगा क्योंकि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते/