Skip to content

TV industry में रेप

TV industry में रेप एक और खबर सामने आई

TV industry में रेप एक और खबर सामने आई जहां पर टीवी एक्ट्रेस ने दर्ज कराया रेप का केस/मुंबई में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस ने 13 मार्च को अपने साथ काम कर चुके हैं एक्टर के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि उस एक्टर ने ₹400000 उससे लिए है जो वापस नहीं कर रहा है/

चीटिंग और धमकाने की बात कही यही नहीं उसने उस एक्टर पर रेप चार्ज भी लगाया/टीवी एक्ट्रेस ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अप्रोच किया 5 अप्रैल को

जहां पर उसने एक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई इस मामले में एक्यूज्ड एक्टर ने एंटीसिपेटरी बैल अप्लाई की थी जिसको दिंडोशी सेशन कोर्ट ने 26 अप्रैल को रिजेक्ट कर दिया /इस मामले में पुलिस अब छानबीन कर रही है/

प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए हम अपने इस प्लेटफार्म पर ना तो उस एक्ट्रेस का और ना ही उस एक्टर का नाम रिवील कर सकते हैं लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि दोनों टीवी इंडस्ट्री में अच्छा खासा काम कर रहे हैं/

शूटिंग के दौरान दोनों की हुई थी मुलाकात

टीवी एक्ट्रेस के मुताबिक उन दोनों की मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी और यह पहली मुलाकात दिसंबर 2021 में हुई थी और जिसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया जनवरी 2022 में/ एक्ट्रेस बताती है कि 9 जनवरी को 2022 को एक्टर उसके साथ इंटिमेट हुआ/

जब वह उस एक्टर के घर पर पार्टी अटेंड करने गई थी उस एक्ट्रेस के मुताबिक उसने एक्टर को बहुत मना किया कि शादी से पहले यह सब चीजें सही नहीं है लेकिन इस बात पर उस एक्टर ने उसको शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार फिजिकल रिलेशन बनाएं/

मामला तब बिगड़ने लगा जब जुलाई में एक्ट्रेस ने उस एक्टर को कॉल किया

उसका फोन किसी दूसरी लड़की ने उठाया जिसके बाद एक्ट्रेस को शक हुआ/ जब उसने उस लड़की के बारे में उससे पूछा तो उसने बताया कि वह बस उसकी क्लोज फ्रेंड है और कुछ नहीं/ 16 अक्टूबर को उसकी बर्थडे पार्टी थी तो उसने और उस लड़की ने मिलकर इस एक्ट्रेस के साथ मिसबिहेव किया और उसको अपने घर से बाहर जाने के लिए कहा /

अभी एक्ट्रेस को समझ जा चुका था कि उसके साथ चीटिंग हो गई है/ धोखे से रेप किया गया है उसका /उसका इस्तेमाल किया गया है/इस मामले में उस एक्ट्रेस ने अपना रिलेशन खत्म करने के लिए कहा और उससे जितना रुपया उस एक्टर ने लिया था उसको भी वापस करने के लिए कहा जिस पर उस एक्टर ने उसे धमकाना शुरू कर दिया/

जब 13 मार्च को बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस नेकंप्लेन दर्ज कराई उसी वक्त उस एक्टर ने भी सामने से कंप्लेंट दर्ज कराई गोरेगांव पुलिस स्टेशन में उसने यह लिखा कि यह एक्ट्रेस उसको चेंज कर रही है और उसने किसी भी रिलेशन में होने के सब दावों को झूठा बताय/

एक्टर के लॉयर ने इन सब एलिगेशंस को  झूठा बताया है और हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल एप्लीकेशन सबमिट कर दी है फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है/