Skip to content

Akshay Raveena की दूरियां खत्म हुई दोनों आए साथ

Akshay Raveena की दूरियां खत्म हुई दोनों आए साथ रवीना टंडन और अक्षय कुमार दोनों पहली बार ब्रेकअप के बाद एक साथ

Akshay Raveena की दूरियां खत्म हुई दोनों आए साथ रवीना टंडन और अक्षय कुमार दोनों पहली बार ब्रेकअप के बाद एक साथ/ एक दूसरे को फेस करते हुए नजर आए/ दोनों ने एक साथ स्टेज शेयर किया सिर्फ स्टेज ही नहीं बल्कि एक दूसरे की बातें/ एक दूसरे से हंसी मजाक भी किया स्टेज पर और यह मौका था एक अवॉर्ड शो का जहां पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद थी और इस मौके पर अक्षय कुमार को स्टेज पर बुलाया गया और उनके साथ साथ रवीना टंडन को भी स्टेज पर आमंत्रित किया गया/ दोनों को उनकी कुछ पुरानी यादें दिखाई गई जिसको देखने के बाद दोनों काफी नॉस्टैल्जिक हो गए और कुछ बातों पर हंसने भी लगे

सभी काफी हैरान थे क्योंकि कभी भी अक्षर अक्षय और रवीना एक साथ स्टेज शेयर नहीं करते थे/ दोनों कभी भी एक दूसरे के सामने पढ़ने की कोशिश नहीं करते थे/ दोनों ही एक दूसरे को अवॉइड करते थे लेकिन अवॉर्ड शो के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे थे/ कोई झिझक नहीं थी दोनों में बल्कि रवीना की आंखों में तो आज भी अक्षय के लिए वही पुरानी इज्जत मोहब्बत नजर आ रही थी/

दोनों के बीच काफी गहरा अफेयर था

अक्षय कुमार और रवीना टंडन के बीच का अफेयर किसी से छुपा नहीं है/ अक्षय और रवीना दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे/ बात शादी तक पहुंच चुकी थी /कुछ करीबी लोग तो यहां तक कहते हैं कि रवीना और अक्षय ने छुपकर शादी भी कर ली थी लेकिन किसी के सामने जाहिर नहीं किया था /यह वह वक्त था जब एक्टर एक्ट्रेस की शादी हो जाती थी और सबको पता चल जाता था तो उनका कैरियर खत्म माना जाता था /आज के जैसा वक्त उस वक्त नहीं था/ आज तो डंके की चोट पर शादी करते हैं और उनके चेहरे पर इसका कोई असर नहीं पड़ता इसीलिए कुछ उनके करीबी लोग बताते हैं कि इन दोनों ने छुपकर शादी भी कर ली थी लेकिन बाद में दोनों के बीच दरार आती चली गई और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए/

अक्षय कुमार को कैसानोवा कहा जाता था

अपने वक्त में अक्षय कुमार कैसानोवा के नाम से मशहूर थे उनके एक वक्त में ही कई कई अफेयर चला करते थे/ रवीना टंडन से भी उनके अफेयर खत्म होने के पीछे यही वजह बताई जाती है कि रवीना के अलावा भी अक्षय की जिंदगी में और भी कई महिलाएं थी जिनके साथ उनका अफेयर चल रहा था यानी कि एक ही वक्त में अक्षय कुमार के कई अफेयर चल रहे थे जिनमें रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना के नाम शामिल हैं /इन तीनों के साथ एक ही वक्त में अफेयरचल रहा था लेकिन अक्षय को सब को छोड़ कर ट्विंकल को अपनाना पड़ा/

अक्षय और रवीना की तस्वीरें सामने आने के बादसोशल मीडिया पर तो हंगामा मच गया है लेकिन यह कोई इत्तेफाक नहीं था कि अक्षय रवीना बाई चांस स्टेज पर एक साथ आ गए हो बल्कि पहले से ही दोनों की रजामंदी रही होगी एक साथ स्टेज पर आने की तभी यह मुमकिन हो सका/