Vicky kaushal की बेज्जती पर Katrina का रिएक्शन सामने आया
Vicky kaushal की बेज्जती पर Katrina का रिएक्शन सामने आया/आमतौर पर कैटरीना कैफ आइफा की हिस्सा हुआ करती हैं लेकिन अबू धाबी में पिछले 2 साल से हो रहे आईफा में कैटरीना कैफ नहीं पहुंची /जबकि उनके पति विकी कौशल पिछले साल भी पहुंचे थे और इस साल भी लेकिन इस साल विकी कौशल के साथ जो बेज्जती का मामला सामने आया उसको तो विकी कौशल और कैटरीना कैफ जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं क्योंकि मामला बेज्जती का सीधे सलमान खान से जुड़ा था/
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना कैफ ने जब देखा कि उनके पति विकी कौशल को सलमान के बॉडीगार्ड ने किसी आम इंसान की तरह ही धक्का देकर किनारे कर दिया और यह वह बॉडीगार्ड थे जो कैटरीना को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं पहचानते हैं लेकिन उन्होंने इस की कोई फिक्र नहीं की की विकी कौशल कैटरीना के पति हैं उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सलमान खान की आड़ में विकी कौशल की बेइज्जती कर दी क्योंकि सिक्योरिटी सलमान खान की थी इसलिए हर जगह यही खबर चली की सलमान ने विकी कौशल की बेज्जती की/
कैटरीना को बहुत गुस्सा आया
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि कैटरीना कैफ को इस बात का बेहद गुस्सा था कि उनके पति की इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह से बेज्जती की गई उन्हें किसी आम इंसान की तरह ही किनारे ढकेल दिया गया जब सलमान खान का काफिला निकला तो/
बाद मैं लेकिन कैटरीना कैफ को इत्मीनान हुआ जब सलमान खान ने सबके सामने विकी कौशल को बीच इंटरव्यू में रोककर गले से लगाया काफी अच्छा Gesture था सलमान खान का/ ऐसा लग रहा था कि उन्हें काफी मलाल है इस बात का की उनकी वजह से विकी कौशल की बेज्जती हुई/
कैटरीना जानती है कि सलमान खान जानबूझकर कभी भी इस तरह की ओछी हरकत नहीं कर सकते और ना ही वह इस बात की इजाजत देंगे अपने स्टाफ को कि वह किसी भी स्टार के साथ में इस तरह का खराब व्यवहार करें/
कैटरीना कैटरीना कैफ खुश है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके पति का मान, सम्मान के साथ वापस लौटा दिया/