फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स बदले जाएंगे पब्लिक डिमांड पर
फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स बदले जाएंगे पब्लिक डिमांड पर/ फिल्म के प्रड्यूसर ने डिसीजन लिया है कि वह फिल्म के डायलॉग बदल देंगे/
पब्लिक को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी की आदिपुरुष से/ यह फिल्म आज के दौर में एक नया रिवॉल्यूशन लाएगी और आज की पीढ़ी को रामायण के बारे में बताएगी लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो सभी के सपने चूर हो गए क्योंकि इसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जिसे सभ्य कहा जा सके/ सब कुछ उम्मीद के विपरीत था ना तो कैरक्टराइजेशन सही था नाही उनकी ड्रेसेस ढंग की थी और सबसे बड़ी बात थी डायलॉग्स/
डायलॉग्स हमेशा ही फिल्मों की जान होते हैं और इस फिल्म के डायलॉग्स ने सबसे ज्यादा निराश किया / छपरी अंदाज में लिखे गए थे डायलॉग्स/ छपरी वर्ड इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि सि ग्रेड के डायलॉग फिल्म में परोसे जाएंगे यह किसी ने सोचा नहीं था/
तीर कमान से निकल चुका है
फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है और कहते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशनऔर अब तो कई दिन गुजर चुके हैं फिल्म को रिलीज हुए और ऐसे में पब्लिक पहले ही फिल्म को नकार चुकी है/ दोबारा फिल्में मैं डायलॉग्स का रफू करके रिलीज करने की बात सामने आई है लेकिन पब्लिक जिनको देखना था वह पहले देख चुकी है और अब इस महंगाई के दौर में लोग दोबारा अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार होंगे यह बड़ा मुश्किल है कहना/
पब्लिक बेहद नाराज हुई थी फिल्म के डायलॉग सुनने के बाद/ लोगों ने सोचा नहीं था कि वह आदिपुरुष देखने जा रहे हैं और उसमें ऐसे डायलॉग सुनने मिलेंगे /इसके अलावा जो दूसरे कलेक्टर फिल्म में इस्तेमाल किए गए हैं उनसे भी लोग काफी नाराज थे क्योंकि उनका सही चयन नहीं था /उनका लुक भी काफी ग्लैमरस रखा गया था/ फिल्म को देखकर पब्लिक इसलिए नाराज थी कि जो कुछ भी था फिल्म में उनकी सोच के विपरीत था/