Skip to content

सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया क्या

सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया क्या यह सवाल उठाया है अखिलेश यादव ने

सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया क्या यह सवाल उठाया है अखिलेश यादव ने फिल्म आदि पुरुष को लेकर/

फिल्म आदि पुरुष रिलीज से पहले और रिलीज के बाद लगातार विवादों से घिरी हुई है खासतौर से अपने डायलॉग्स को लेकर/ जिस तरह के डायलॉग्स आदिपुरुष के लिए लिखे गए वह बेहद शर्मनाक है /आस्था से खिलवाड़ करने वाले हैं/ इसी बात को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है जो उसने फिल्म के रिलीज से पहले चेक नहीं किया था कि फिल्म में क्या परोसा जा रहा है/

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने फिल्मेकर्स को खूब आड़े हाथों लिया /कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दौर में प्रोपेगेंडा फिल्में खूब बन रही है सरकार को खुश करने के लिए /पैसों का को गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और उसी में आदिपुरुष को भी बना दिया गया /बिना यह सोचे समझे कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी/

मनोज मुंतशिर ने पुलिस प्रोटक्शन मांगा है

फिल्म आदिपुरुष को बैन करने का संकेत साफ नजर आ रहा हैआज दिल्ली कोर्ट में इसकी सुनवाई होनी लेकिन कुछ  तकनीकी कारणों के चलते  मेंशनिंग नहीं हो पाई और उम्मीद है  है कि कल केस की मेंशनिंग हो जाएगी

मनोज मुंतशिर जिन्होंने इस फिल्म के डायलॉग लिखे हैं उन्होंने क्या से क्या लिखा यह सभी जानते हैं और लिखने के बाद उन्हें डर सता रहा है जान का /इसीलिए उन्होंने मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और उनसे गुजारिश की है कि उन्हें पुलिस प्रोडक्शन दिया जाए क्योंकि उनकी जान को खतरा है /पुलिस ने फिलहालउन्हें प्रोटेक्शन दे दी है और आगे इस बात की छानबीन कर रही है कि किस बात को लेकर मनोज मुंतशिर को अपनी जान का खतरा है/ किससे उन्हें अपनी जान का खतरा है/

जनता जनार्दन मनोज मुंतशिर से  बेहद खफा है क्योंकि फिल्म रामायण पर आधारित है भगवान श्री राम मां सीता और हनुमान जी को जिस तरह से पेश किया गया है उनकी वेशभूषा से लेकर उनकी भाषा तक/ जो डायलॉग बोल रहे हैं वह सभी पब्लिक के लिए बर्दाश्त के बाहर हो गए हैं /पब्लिक हत्थे से उखड़ गई है /वह  कह रही है कि क्या हम अपने बच्चों को यह रामायण दिखाएंगे /

फिल्म ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है / कई जगह  दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस के वक्त में कैसी रामायण थी मोदी के टाइम पर कैसी रामायण दिखाई जा रही है/