जया बच्चन का गुस्सा फिर फूटा मीडिया पर यह पहली बार नहीं था
जया बच्चन का गुस्सा फिर फूटा मीडिया पर यह पहली बार नहीं था बल्कि अनगिनत बार हो चुका है जब जया बच्चन का गुस्सा मीडिया पर फूटा हो /मीडिया को लताड़ लगाई हो जया बच्चन ने /काफी उखड़ी उखड़ी नजर आती हैं मीडिया से जया बच्चन उन्हें कतई पसंद नहीं है मीडिया उनसे किसी भी तरह से फ्रेंडली हो या फिर उनका रास्ता रोके/
फिल्म रॉकी और रानीकी प्रेम कहानी का प्रीमियर मुंबई में रखा गया जहां पर बॉलीवुड से तमाम लोग फिल्म को देखने पहुंचे थे और ऐसे में जया बच्चन भी नजर आई प्रीमियर पर/ आमतौर पर जया बच्चन प्रीमियमर वगैरह पर जल्दी नजर नहीं आती है लेकिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों पहुंचे थे/
जया बच्चन को देखकर वहां मौजूद फोटोग्राफर और कैमरामैन आवाज लगाने लगे जया जी जया जी क्योंकि जय बच्चन कैमरे की तरफ नहीं बल्कि पीछे मुड़कर अभिषेक बच्चन की तरफ देख रही थी और ऐसे में फोटोग्राफरस् को जया बच्चन की फोटो सामने से चाहिए था /
जिसकी वजह से वह लोग जया जी जया जी चिल्ला रहे थे/जया बच्चन के कानों में फोटोग्राफर की आवाज चुभ रही थी और उन्होंने पलट कर गुस्से में कैमरामैन और फोटोग्राफर की तरफ देखते हुए कहा कि मैं बहरी नहीं हूं जो इतनी जोर से चिल्ला रहे हो/
बिना कोई पोज दिए ही फिल्म देखने चली गई
बॉलीवुड के जितने भी सेलिब्रिटी प्रीमियर पर पहुंच थे वह सब फिल्म के पोस्टर के सामने रुक कर मीडिया को पोज दे रहे थे उसके बाद ही अंदर जा रहे थे /जया बच्चन से काफी रिक्वेस्ट करने के बावजूद जया बच्चन ने पूरी तरह से इग्नोर कर दिया मीडिया को/ नाराज अलग हुई और कोई पोज भी नहीं दिया बल्कि सीधा फिल्म देखने हैं अंदर चली गई/
ऐसे ही एक बार जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक इवेंट पर थे /जहां पर मीडिया ने ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर ऐश् ऐश् कहकर बुलाना शुरू किया तो उस पर भी जया बच्चन मीडिया पर भड़क उठी थी कि ऐश् ऐश् क्या होता है /
जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन मुस्कुरा रही थी और मीडिया से हमेशा ही फ्रेंडली रही है ऐश्वर्या और उस वाह वक्त भी वह वैसे ही बिहेव कर रही थीलेकिन वहां पर भी जया बच्चन मीडिया से नाराज हो गई थी/
Play at Glory Casino
Comments are closed.