इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर किसका राज होगा गदर2 के या फिर ओ माय गॉड 2 के
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर किसका राज होगा गदर2 के या फिर ओ माय गॉड 2 के/फिल्मेकर्स की नजर लगी है कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कौन राज करेगा 11 अगस्त को गदर2 और ओ माय गॉड 2 एक साथ रिलीज होने जा रही है/ दोनों ही अलग जॉनर की फिल्में हैं /खास बात यह है कि दोनों ही सीक्वल है अपनी हिट फिल्मों के/
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जबसे ट्रेलर लॉन्च हुआ है तभी से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है क्योंकि एक बार फिर सनी देओल का वही तेवर नजर आ रहा है जो गदर में नजर आया था जिसको दर्शकों ने आज भी अपनी सर आंखों पर बिठा रखा है/
तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड दो का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है/ कांटे की टक्कर लग रही है दोनों फिल्मों में लेकिन प्रमोशन के मामले में गदर2 ओ माय गॉड 2से कहीं आगे चल रही है /
सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों ही दिलो जान से अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं अभी हाल ही में वह गदर2 को प्रमोट करने के लिए बॉर्डर पर भी गए थे जहां पर उन्होंने अपने ही अंदाज में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों में एक बार फिर जोश चढ़ गया/
क्या दर्शक दोनों फिल्मों के लिए अपनी जेब ढीली करेंगे
बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या दर्शक दोनों फिल्मों को देखने के लिए अपनी जेबें ढीली करने को तैयार हैं/ एक सर्वे के मुताबिक दर्शक दोनों फिल्में देखने के हक में नहीं हैं/ फिल्म को देखने के लिए दर्शक बट गए हैं /कुछ दर्शक जो सनी देओल के जबरदस्त फैन हैं वह गदर2 जाएंगे देखने और ऐसे में वह ओ माय गॉड 2का इंतजार करेंगे जब वह फिल्म ओटीटी पर आएगी/
ठीक यही हाल अक्षय कुमार के फैंस का भी है वह भी ओ माय गॉड टू देखना पसंद करेंगे और वह भी इंतजार करेंगे गदर2 के ओटीटी पर आने का/
अब जब बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो बड़ी फिल्में टकराएंगे तो दोनों ही फिल्मों को घाटा उठाना पड़ेगा क्योंकि अब दर्शकों में इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह एक साथ एक ही हफ्ते में दो फिल्मों के लिए अपनी जेबे ढीली कर सकें और ऐसा होने पर घाटा सिर्फ फिल्मों को ही उठाना पड़ेगा/
यह तो फिल्म मेकर्स को डिस्ट्रीब्यूटर,एक्जीबिटर्स को बैठकर पहले ही तय कर लेना चाहिए था के दो बड़ी फिल्में एक साथ ऐसे मौके पर ना टकराय तो बेहतर है लेकिन अब तो तीर कमान से निकल चुका है और देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है/