Skip to content

Actor Imran Khan films में वापसी करेंगे

Actor Imran Khan films में वापसी करेंगे दिए संकेत अपने कम बैक के

Actor Imran Khan films में वापसी करेंगे दिए संकेत अपने कम बैक के/ आमिर खान के भांजे Actor Imran Khan ने दिए संकेत अपनी वापसी के सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो साझा करते हुए लिखा की To whom it may concern,I hear you.And I’m working on it.Thank you for being so patient with me. इस पर उनके फैन ने लिखा We want luck 2 और उनके इस पोस्टको देखने के बाद उनके जितने भी फैंस हैं उनमें उत्साह जाग गया है /

सिलसिला इमरान खान की वापसी का वहां से शुरू हुआजब जीनत अमान की एक पोस्ट परजो कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर की थी उस पर एक शख्स ने लिखा जीनत जी ने भी कमबैक कर लिया पता नहीं मेरा इमरान खान कब वापसी करेगा/जिसको रिप्लाई करते हुए इमरान खान ने लिखा Chalo Aditi let’s leave this to the internet/

जाने तू या जाने ना से डेब्यू किया था

इमरान खान ने फिल्म जान तू यह जाने ना सेफिल्मों में डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ थी जेनेलिया डिसूजाऔर यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर/इसका प्रमोशन  आमिर खान ने अपने कंधों पर उठा रखा था /आमिर खान ने अपने भांजे के लिए टाइम निकाल कर खूब प्रमोट किया था/

आमिर खान ने इसका भव्य प्रीमियर मुंबई में रखा थाजहां पर फिल्म इंडस्ट्री के तकरीबन सभी बड़े चेहरे पहुंचे थे इमरान खान को सपोर्ट करने के लिए/

इमरान खान के कैरियर में अचानक से ब्रेक लग गया /उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होनी शुरू हो गई और उन्हें काम मिलना बंद हो गया /जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी /

इमरान खान की हिट फिल्मों की बात करें तो उसमें जाने तू या जाने ना,आई हेट लव स्टोरी,  ब्रेक के बाद और दिल्ली बैली है उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म की थी कट्टी बट्टी जोकि 2015 में आई थी लेकिन उसके बाद से Actor Imran Khan ने फिल्मों से दूरी बना ली थी/

अब सवाल यह उठता है कि इमरान खान किस तरह की फिल्मों के साथ कम बैक करेंगे इस पर निर्धारित करता है क्योंकि उन्हें रोमांटिक रोल में तो कोई भी देखना पसंद नहीं करेगा/इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कोई दमदार करेंक्टर के साथ ही वह वापसी करेंगे जोकि सभी के लिए एक सरप्राइस होगा/