film gadar 2 success press conference पर सनी देओल हुए इमोशनल
film gadar 2 success press conference पर सनी देओल हुए इमोशनल पापा धर्मेंद्र को लेकर /22 साल बाद फिल्म गदर का सीक्वल बना और जिस तरह से 22 साल पहले फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाई थी ठीक इस तरह ग़दर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है/ जबरदस्त कलेक्शन देखने मिल रहा है बॉक्स ऑफिस का/ बहुत सारे सिंगल थिएटर को ऑक्सीजन मिल गई गदर2 के शक्ल में /बहुत सारे ऐसे सिंगल थिएटर थे जो बंद की कगार पर थे लेकिन गदर2 ने सभी सिंगल थिएटर मैं एक नई जान फूंक दी है /
गदर 2 की अपार सफलता को देखते हुए सनी देओल उत्कर्ष शर्मा अनिल शर्मा ने सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जहां पर सनी देओल काफी इमोशनल नजर आए/
पापा धर्मेंद्र की फिल्मों का जिक्र छेड़ा सनी देओल ने
सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र का जिक्र करते हुए इमोशनल हो गए उन्होंने कहा कि उनके पापा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लगातार हिट फिल्में दी हैं/ उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं है बावजूद इसके उनके पापा को उनकी सफलता के हिसाब से क्रेडिट कभी नहीं दिया गया/ जबकि वह हकदार थे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हर बड़े क्रेडिट को पाने के लिए/
सनी देओल का मानना है कि वह लोग बहुत ही सीधे-साधे हैं उन्हें इंडस्ट्री के पैंतरे नहीं पता/ वह सिर्फ जनता को जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की पॉलिटिक्स को नहीं और यही वजह है कि उनके फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त ना के बराबर है /जो कुछ भी है उनके लिए वह सिर्फ जनता है/ जनता को भगवान मानते हैं/
खुशी के मारे कभी हंसते तो कभी रोते सनी देओल
फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले सनी देओल बताते हैं कि उनको नींद नहीं आ रही थी उन्हें बहुत उत्सुकता हो रही थी / इतने साल बाद गदर 2 की रिलीज को लेकर / वक्त बदल चुका है चेहरे बदल चुके हैं पब्लिक का टेस्ट बदल चुका है /
आखिर क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर इसी चिंता में सनी देओल काफी चिंतित थे लेकिन जिस तरह से जनता ने उनको प्यार दिया और उनको ओपनिंग लगी/ फिल्म को ओपनिंग लगी उसको देखकर सनी देओल कभी हंसते तो कभी रोते और अपने पिता और भाई से कहते हैं कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी है/
यह ना समझे कि हमने शराब पी रखी है जिसकी वजह से हम हंस रहे हैं और रो रहे हैं बल्कि सनी उनको यकीन दिला रहे थे कि जो कुछ भी हो रहा है यह सब नेचुरल हो रहा है /वह सच में हंस भी रहे हैं और रो रो भी रहे हैं फिल्म की सक्सेस को देखकर/