Skip to content

Shahrukh heroine Mahira Khan बेहोश हो गई थी

Shahrukh heroine Mahira Khan बेहोश हो गई थी किस बीमारी से जूझ रही थी

Shahrukh heroine Mahira Khan बेहोश हो गई थी किस बीमारी से जूझ रही थी जिसके चलते हैं वह हुई थी बेहोश/

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan जो पाकिस्तान में बहुत बड़ा नाम और बहुत बड़ा चेहरा है वहां की फिल्म इंडस्ट्री का उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू किया था शाहरुख खान की फिल्म रईस के साथ जिसमें उनको बहुत पसंद किया गया था और ऐसा लग रहा था कि अब उन्हें रईस के बाद और भी बहुत सारी फिल्में ऑफर होगी लेकिन ऐसा हो ना सका और इस बात का गहरा असर पड़ा Mahira Khan पर जिसके चलते वह हो गई थी बीमार/

पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री से तमाम एक्टर्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए बॉलीवुड का रुख करने को तैयार थे जिनमें कुछ एक्टर्स यहां पर सफल भी हुई जिसमें फवाद खान माहिरा खान और सबा कमर जैसे नाम शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में अपना रंग जमाया लेकिन इससे पहले कि वह रंग मजबूती पकड़ता दोनों मुल्कों के हालातो ने हर रंग फना कर दिया/

रईस की सक्सेस ना देख पाने का मलाल था

शाहरुख शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म रईस ने अपने वक्त में सबका दिल जीता लेकिन माहिरा खान के दिल में एक कसक रह गई कि वह इस फिल्म की सक्सेस पर इंडिया नहीं आ सकी और यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज नहीं हो सकी वजह थी  उरी अटैक जिसने दोनों देशों के  दरवाजे एक दूसरे पर बंद कर दिए और इसी के बाद से पाकिस्तान के  आर्टिस्ट का हिंदुस्तान में काम करना बंद हो गया जो की  एक बड़ा सेटबैक था पाकिस्तानी आर्टिस्ट के लिए

माहिरा खान का कहना है कि उस अटैक के बाद दोनों देश के बीच जो नफरत पनपी उसने उनको पर्सनली बड़ा हर्ट किया/ उनका कहना है कि वह हिंदुस्तान आ नहीं सकती थी और पाकिस्तान में भी लोग उन्हें भला बुरा कह रहे थे /

वहां के लोग कह रहे थे कि तुमने आखिर वहां जाने की जरूरत क्या थी/ वहां काम करने की क्या जरूरत थी /एक आर्टिस्ट के तौर पर माहिरा खान के लिए बहुत बड़ा धक्का था कि उन्हें कहीं भी एक्सेप्टेंस नहीं मिल रहा था और इसी के चलते हैं वह काफी बीमार होने लगी उन्हें डिप्रेशन शुरू हो गया और एक दिन वह इसी हालत में बेहोश हो गई और उसके बाद उनका काफी वक्त तक इलाज चलता रहा

अब फिलहाल माहिरा खान पूरी तरह से ठीक हो चुकी है डिप्रेशन से बाहर आ चुकी हैं उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके फवाद खान की नई सीरीज हर जगह टेलीकास्ट की जाएगी / हिंदुस्तान में भी लोग उनकी सीरीज को देख सकते हैं इस बात  की उन्हें काफी खुशी है