Skip to content

Sooraj pancholi Jiah khan के बाद फिर रिलेशन में

Sooraj pancholi Jiah khan के बाद फिर रिलेशन में कौन है वह

Sooraj pancholi Jiah khan के बाद फिर रिलेशन में कौन है वह इस पर सस्पेंस बरकरार है नहीं खोला राज उस नाम का जो सूरज पंचोली की जिंदगी में जिया खान के बाद आई है/

जिया खान सुसाइड अबेटमेंट केस के खत्म होने के बाद एक बड़ी राहत की सांस ली है न सिर्फ सूरज पंचोली ने बल्कि उनके पैरंट्स ने भी लेकिन सूरज पंचोली का मानना है कि इंसान को अपनी लड़ाई अकेले लड़नी पड़ती है भले ही उसके साथ सब लोग हो उन्हें याद आता है कि कैसे उनके दिन और रात कट रहे थे जब उनके ऊपर कैसे चल रहा था जिया खान सुसाइड अबेटमेंट का/ उस लड़ाई में सूरज पंचोली को बहुत घाटा उठाना पड़ा उनका करियर दाव पर लग गया था /

बहुत सारी फिल्में उनके हाथ से निकल गई क्योंकि सूरज पंचोली देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते थे ऐसे में उनके हाथ से बहुत सारे  शो भी निकल गए /इस तरह से उन्हें अपने करियर को लेकर काफी घाटा उठाना पड़ा क्योंकि कोई भी प्रोड्यूसर उन पर दाव खेलने को तैयार नहीं था क्योंकि केस चल रहा था उन पर और कुछ भी हो सकता था इस वजह से उन्हें कोई साइन नहीं कर रहा था/

जिया खान के बाद एक बार फिर सूरज रिलेशन में है

पिछले 7 साल से सूरज पंचोली रिलेशन में है और उनका रिलेशन बहुत स्टडी चल रहा है उन्होंने किसी को नहीं बताया है कि उनके साथ जिंदगी में कौन है लेकिन इतना जरूर बताया कि वह कोई एक्ट्रेस नहीं है/ जिया खान के मामले में उनका कहना है कि उनका जिया का अफेयर बहुत कम समय के लिए था/

जिया खान के केस के बाद सूरज पंचोली का कहना है कि उन पर भरोसा करना किसी भी लड़की के लिए आसान नहीं था लेकिन उनकी जिंदगी में एक अच्छा पार्टनर आया है जो पिछले 7 साल से उन्हें समझ रहा है उनके साथ है हर सुख दुख में है /

अब सूरज पंचोली को फिर से फिल्में मिलने लगी है ओटट  पर वह जल्द ही नजर आएंगे एक्शन ड्रामा करते हुए/ याद हो तो सलमान खान ने सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को लांच किया था फिल्म हीरो के साथ जो की बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी/