Shahrukh Khan Trolled हुए एक बार फिर से
Shahrukh Khan Trolled हुए एक बार फिर से, लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे शाहरुख खान और उनका वीडियो वायरल होते ही उन्हें सोशल मीडिया पर Troll किया जाना शुरू हो गया/
गणेश चतुर्थी के मौके पर शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और अपने बेटे अबराम के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन उनके वहां पहुंचने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको Troll करना शुरू कर दिया/
वजह थी शाहरुख खान ने लालबाग के राजा के दर्शन करते वक्त जिस तरह से उनके पैरों को छुआ और उसको चुमा बस इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर किया Troll जाना शुरू हो गया/
Trollers ने लिखा कि इस्लाम धर्म में मूर्ति पूजा मना है/एक और Troller ने लिखा की शाहरुख खान बस नाम के मुसलमान है/एक Troller ने लिखा कभी मस्जिद जाकर नमाज भी पढ़ लिया करो/
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कीशाहरुख खान सिर्फ दर्शन करने पहुंचे थे और उन्हें शायद ठीक से पता नहीं था कि उन्हें वहां पर क्या करना है लेकिन उनके मैनेजर पूजा ददलानी ने उन्हें बताया लालबाग के राजा के पैर छुए और उसके बाद ही शाहरुख खान ने लालबाग के राजा के पैर छुए और उसे चुमा फिर बाद मेंउन उन्हें टीका लगाया गया/सिर्फ शाहरुख नहीं बल्कि उनके बेटे अबराम को भी टीका लगाया गया/
शाहरुख खान सेकुलरिज्म का संदेश देते हुए
फिल्म पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान अरब में थे और वहां पर शूटिंग खत्म करने के बाद उमरा करने पहुंचे थे मक्का मदीना और सब लोगों को ऐसा लगा की शाहरुख खान सिर्फ इस्लाम धर्म को ही फॉलो करते हैं लेकिन इसके उलट शाह रुख खान साउथ में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे और वहां पर मंदिर में भी नजर आए/
सिर्फ यही नहीं बल्कि फिल्म जवान के प्रमोशन के दौरान भी वह मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे और इस तरह सेउन्होंने सेकुलरिज्म होने का एक संदेश दिया उन लोगों को जो उनके ऊपर आरोप लगाते आए हैं कि वह कहीं से भी सेकुलर नहीं है/
विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर वह शाहरुख खान के बारे में कह रहे हैं कि वह कभी भी नमस्ते नहीं करते हैं/ वह सिर्फ सलाम करते हैं विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए शाहरुख खान के फैन ने शाहरुख खान का वह वीडियो भी साथ में अपलोड कर दिया जहां पर शाहरुख खान हाथ जोड़कर सबको नमस्ते कर रहे हैं/
शाहरुख खान हमेशा से कहते हैं कि वह सेकुलर सोच के मालिक हैं और वह हर धर्म को मानते हैं यही वजह है कि उन्हें पूरी दुनिया में हर धर्म के लोग बहुत प्यार करते हैं/